17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News : मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट, पावर ग्रिड, हॉस्टल, पंचायत भवन समेत 30 योजनाओं के लिए मिल गयी जमीन, जल्द पूरा होगा काम

Gopalganj News : राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं को त्वरित गति से धरातल पर उतारने को लेकर जिला प्रशासन की ओर से लगातार प्रयास किया जा रहा है. जिले के लिए विभिन्न महत्वाकांक्षी परियोजना में से एक दुग्ध प्रसंस्करण संयंत्र की स्थापना के लिए बीते माह में भूमि उपलब्ध करायी गयी.

गोपालगंज. राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं को त्वरित गति से धरातल पर उतारने को लेकर जिला प्रशासन की ओर से लगातार प्रयास किया जा रहा है. जिले के लिए विभिन्न महत्वाकांक्षी परियोजना में से एक दुग्ध प्रसंस्करण संयंत्र की स्थापना के लिए बीते माह में भूमि उपलब्ध करायी गयी. अब 29 अन्य योजनाओं के लिए भी जमीन मिल गयी है, जिससे न सिर्फ जिले में ढांचागत संरचनाओं को गति मिलेगी बल्कि योजनाओं के क्रियान्वित होने से स्थानीय लोगों को बड़ी राहत की मिलेगी.

डीएम खुद कर रहे मॉनीटरियां

डीएम प्रशांत कुमार सीएच के द्वारा अन्य योजनाओं को लेकर लगातार माॅनीटरिंग की जा रही है. बैकुंठपुर अंचल के मौजा मान टेंगराही में बृजकिशोर नारायण सिंह, राजकीय पॉलिटेक्निक गोपालगंज में छात्रावास एवं कार्यशाला के निर्माण को लेकर जमीन हस्तांतरित कर दी गयी है. वहीं, कटेया अंचल के मौजा बैरिया में 33/11 केवी विद्युत शक्ति पावर ग्रिड उपकेंद्र निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध कराकर निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है. इसके अलावा सदर अंचल के मौजा खजुरिया में बिहार गृह रक्षा वाहिनी के कार्यालय तथा आवासीय भवन निर्माण के लिए भी भूमि हस्तांतरित कर दी गयी है.

पशु चिकित्सालय भवन निर्माण के लिए भी भूमि की गयी हस्तांतरित

जिले में आधारभूत संरचनाओं को और गति देने के लिए गोपालगंज अंचल के ही मौजा बंजारी में जिला अनुमंडलीय अग्निशमन भवन निर्माण के लिए जबकि कुचायकोट अंचल के मौजा खानपट्टी में प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय भवन निर्माण के लिए भी भूमि हस्तांतरित कर दी गयी है. हथुआ अनुमंडल के फुलवरिया अंचल स्थित मौजा दुबे बतरहीं में तथा बरौली अंचल अवस्थित बेलसंड में भी प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय भवन निर्माण के लिए भी जमीन उपलब्ध करायी गयी है. वहीं भोरे अंचल के मौजा कोरेया में और हथुआ अंचल के कुंसौधी में 33/ 11 केवी विद्युत शक्ति पावर ग्रिड उप केंद्र निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध कराकर शीघ्र निर्माण कार्य प्रारंभ किया जायेगा. गोपालगंज अंचल के ही मौजा विशुनपुरा में डॉ भीमराव आंबेडकर अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति आवासीय बालिका उच्च विद्यालय के भवन निर्माण को भी भूमि हस्तांतरित कर दी गयी है. साथ ही मांझा अंचल के मौजा उमर मठिया में अल्पसंख्यक कल्याण आवासीय विद्यालय एवं खेल परिसर के निर्माण को भी जमीन उपलब्ध कराने से न सिर्फ निर्माण कार्य को त्वरित गति मिलेगी, बल्कि जिले के सतत विकास को बल मिलेगा.

सदर प्रखंंड की चार पंचायतों में पंचायत सरकार भवन के लिए भी मिल गयी जमीन

जिन 30 योजनाओं के लिए जमीन हस्तानांतरित की गयी है, उसमें सदर प्रखंड के लिए चार पंचायतों में पंचायत सरकार भवन के लिए भी जमीन उपलब्ध हो गयी है. इसमें प्रखंड के खैरटिया, ख्वाजेपुर, तकिया याकूब, विशुनपुर पूर्वी में पंचायत सरकार भवन का निर्माण होगा. इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा जमीन उपलब्ध करा दी गयी है.

मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट और पावर ग्रिड के निर्माण की लगातार हो रही मॉनीटरिंग

कटेया अंचल के मौजा बैरिया में दुग्ध प्रसंस्करण संयंत्र की स्थापना को भी जमीन उपलब्ध कराकर नियमित निर्माण कार्य की समीक्षा की जा रही है. बैकुंठपुर अंचल के मौजा मंगलपुर में 33/11 केवी विद्युत शक्ति पावर ग्रिड उपकेंद्र निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध कराने से स्थानीय लोगों को विद्युत की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel