गोपालगंज. भाजयुमो द्वारा आयोजित युवा संकल्प सम्मेलन में गोपालगंज के मिंज स्टेडियम में राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने राजद और कांग्रेस पर निशाना साधा.
बिहार की दुर्दशा के लिए लालू प्रसाद का परिवार जिम्मेदार
उन्होंने कहा कि राजद के शासनकाल में बिहार का विनाश हुआ और बिहार की जो दुर्दशा हुई, उसके जिम्मेदार और कोई नहीं, केवल लालू प्रसाद और उनका परिवार है. आज बिहार और बिहार के लोग लालू काल के उस जंगलराज को आने नहीं देंगे. युवाओं की सबसे बड़ी ताकत बिहार के युवाओं की है. युवाओं को शिक्षा व रोजगार चाहिए. जब शिक्षा व रोजगार का इंतजाम हो जाये, तो पलायन रुक जायेगा. पांच साल पहले हमने 10 लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था. गर्व की बात है कि हमने 30 लाख युवाओं को रोजगार दिया.
एक करोड़ युवाओं को मिलेगा रोजगार
अब एक करोड़ युवाओं को रोजगार मिलेगा. नयी रोजगार की नीति हमारी सरकार ने लायी. जब लालू जी सरकार में थे, तो युवाओं से रिश्वत में जमीन लेकर नौकरी दी. बिहार में हमने 15 हजार एकड़ जमीन खोजी है. एक हजार युवाओं को रोजगार देने वाले को हम 10 एकड़ जमीन आवंटित कर रहे हैं. यह लालू जी के बेटा तेजस्वी यादव का गृह जिला है. पूरे बिहार की तुलना में गोपालगंज पिछड़ा हुआ है. यहां के लाखों युवा गल्फ में मजदूरी करने जा रहे हैं. इतने दिनों राज किया और यहां के लोग पलायन क्यों कर रहे. तेजस्वी यादव व राहुल गांधी दोनों नेता पुत्र आपके भलाई के नहीं अपने परिवार की भलाई करने आये थे.
सरकार लगातार रोजगार देने का कर रही काम
सूर्या ने अपने गृह राज्य कर्नाटक का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि वहां की सड़कें और व्यवस्था बिहार से कहीं बेहतर हैं. अगर आप लोग एक बार फिर से बिहार में एनडीए को अपना समर्थन देते हैं, तो डबल इंजन की सरकार बिहार को विकसित राज्यों की श्रेणी में खड़ा करने का काम करेगी. उन्होंने कहा कि एनडीए के शासनकाल में युवाओं को रोजगार देने का काम किया गया है और सरकार लगातार इसी दिशा में काम कर रही है. भारी बारिश के बाद भी कार्यकर्ता डटे रहे.
युवाओं में भाजपा के नेताओं ने भरा जोश
सभा को संबोधित करने वालों में भाजपा के बैकुंठपुर के पूर्व विधायक मिथिलेश तिवारी, बरौली के विधायक व पूर्व मंत्री रामप्रवेश राय, जमुई की विधायक श्रेयसी सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ऋतुराज सिन्हा, युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भारतेंदु मिश्रा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनीष सिंह, महामंत्री वैभव सिंह और नेहा जोशी शामिल थे. सभा की अध्यक्षता युवा मोर्चा के अध्यक्ष अनुज सिंह ने की. सभा में पूर्व जिला अध्यक्ष विनोद सिंह, अनूप श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष दिनेश सिंह, महामंत्री राजू चौबे, प्रशांत राजू, दीपक दीपू, भाजपा मीडिया प्रभारी रितेश सिंह, चंद्रमोहन पांडेय, मनीष गुप्ता, राकेश सिंह, अनिकेत सिंह, प्रमोद गुप्ता, चंद्रेश सिंह, अवधेश श्रीवास्तव, आदित्य सिन्हा, रामजी साह, रामज्ञान कुशवाहा, राहुल राणा प्रताप सिंह, दीपक सह आदि हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

