15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News : कुंभ जाने वाले यात्रियों को रात भर करना पड़ा इंतजार, थावे जंक्शन पर 14 घंटे विलंब से पहुंची झूसी जाने वाली ट्रेन

Gopalganj News : प्रयाग राज में गंगा, यमुना व सरस्वती के संगम में आस्था की डुबकी लगाने वालों की भीड़ थमने का नाम नहीं ले रहा. 144 वर्ष के बाद मिलने वाले मुहूर्त को ध्यान में रखकर हर परिवार के लोग डुबकी लगाने निकल रहे.

थावे. प्रयाग राज में गंगा, यमुना व सरस्वती के संगम में आस्था की डुबकी लगाने वालों की भीड़ थमने का नाम नहीं ले रहा. 144 वर्ष के बाद मिलने वाले मुहूर्त को ध्यान में रखकर हर परिवार के लोग डुबकी लगाने निकल रहे. पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से थावे से झूसी के लिए दो स्पेशल सवारी गाड़ी का परिचालन 28 फरवरी तक के लिए किया जा रहा है. यह दोनों ट्रेनें कम पड़ जा रही हैं. ट्रेन के स्टेशन पर पहुंचते ही रेल पुलिस लाचार हो जा रही. लोग ट्रेन में बैठने के लिए बेकाबू हो जा रहे हैं.

जैसे-तैसे ट्रेन में सवार हुए लोग

थावे जंक्शन पर 05101 महाकुंभ स्पेशल ट्रेन का थावे जंक्शन पर शनिवार को पहुंचने का समय शाम 7: 40 बजे पर था. लेकिन अगले दिन सुबह रविवार को 5:20 बजे यानी 10 घंटे विलंब से थावे जंक्शन से खुली. झूसी जाने वाली स्पेशल ट्रेन का इंतजार यात्रियों को पूरी रात करनी पड़ी. सुबह ट्रेन पहुंची, तो जैसे- तैसे यात्री ट्रेन में सवार हो गये. जबकि दूसरी तरफ 5102 झूसी जाने वाली ट्रेन का थावे जंक्शन पर पहुंचने का समय शनिवार को रात में 10: 40 बजे था.लेकिन अगले दिन रविवार को सुबह 9:52 बजे पर यानी लगभग 11 घंटे विलंब से खुली. महाकुंभ जाने वाली ट्रेन को विलंब से चलने के कारण यात्रियों को रात भर परेशानियों का सामना करना पड़ा. बेकाबू भीड़ के धैर्य खोने के कारण हादसे भी हो रहे हैं. थावे में भी पूरी रात लोग ट्रेन का इंतजार किया. ट्रेन के आते ही लोग जयकारा लगाते हुए निकल पड़े.

नयी दिल्ली हादसे के बाद हाइ अलर्ट मोड में आयी रेल पुलिस

नयी दिल्ली स्टेशन पर हादसे की खबर आने के साथ ही थावे रेल पुलिस एक्शन में आ गयी. स्टेशन पर निगरानी को बढ़ा दिया गया. महाकुंभ स्पेशल ट्रेन पर चढ़ने वाले यात्रियों की भीड़ को देखते हुए आरपीएफ इंस्पेक्टर देवेंद्र प्रताप और जीआरपी थानाध्यक्ष मनोज कुमार अपने जवानों के साथ स्टेशन पर तैनात रहे और यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने के लिए सहायता भी कर थे.

संडे को नहीं पहुंचीं स्पेशल ट्रेनें

ट्रेनों के लेट से चलने के कारण संडे को ट्रेन के भरोसे महाकुंभ जाने वाले यात्रियों को निराशा हाथ लगी. दोनों स्पेशल ट्रेनों के नहीं पहुंचने के कारण लोग परेशान दिखे. सोमवार को पुन: ट्रेनों के आने की बात रेल प्रशासन कर रहा. आरपीएफ इंस्पेक्टर देवेंद्र प्रताप ने बताया कि थावे में यात्रियों की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. कोई भी दिक्कत नहीं हो, इसके लिए लगातार चौकसी बरती जा रही है.

गोपालगंज से प्रतिदिन जा रहे पांच सौ वाहन

महाकुंभ प्रतिदिन पांच सौ से अधिक वाहनों का परिचालन हो रहा है. आस्थावान अपने वाहन या किराये के वाहनों से कुंभ स्नान को जा रहे हैं. यह सिलसिला पूस पूर्णिमा से जारी है. महा संक्रांति से लेकर महाशिवरात्रि तक शाही स्नान के महत्व को देखते हुए लोगों की भीड़ है. कई लोग, तो भीड़ कम होने का इंतजार कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel