कुचायकोट. पुलिस ने इसुआपुर गांव में छापेमारी कर एक अवैध आर्म्स बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश किया, जहां से चार तैयार की गयी देसी पिस्तौल, दो अर्धनिर्मित पिस्तौल, दो बॉडी, नौ कारतूस, 17 बैरल, दो इंजेक्टर, स्प्रिंग, रेती, ड्रिल मशीन, ग्राइंडर सहित हथियार निर्माण से संबंधित अन्य सामग्री बरामद की गयी.
अवैध आर्म्स की मिनी फैक्ट्री को देख पुलिस भौंचक
मौके से हथियार बनाने वाले पुनकिश बैठा को गिरफ्तार कर लिया गया. इस कांड में अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. कुचायकोट के थानाध्यक्ष आलोक कुमार को मिले इनपुट के आधार पर पुलिस ने इसुआपुर गांव में पुनकिश बैठा के घर पर रेड किया. छापेमारी के दौरान अवैध आर्म्स की मिनी फैक्ट्री को देख पुलिस अधिकारियों के होश उड़ गये. पुलिस ने तत्काल पुनकिश बैठा को गिरफ्तार कर लिया है. उसके बैकवर्ड-फॉरवर्ड लिंकेज को खंगालने में पुलिस अधिकारी जुटे हैं.
पूछताछ और जांच जारी
पुलिस उससे सघन पूछताछ कर रही है. बताया गया है कि वह पिछले छह माह से अपने घर पर हथियार बनाने का काम कर रहा था. अब तक किन-किन लोगों को हथियार बनाकर सप्लाइ किया है, इसकी पूछताछ और जांच जारी है. उसके द्वारा बनाये गये आर्म्स को टीनएज युवाओं को मनमाने रेट पर बेचा गया है. पुलिस को यह भी इनपुट मिला है कि उसे कई लोगों का संरक्षण प्राप्त है, जिस पर पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है.
मनियारा के तिलक में हथियार लहराने से हुआ खुलासा
कुचायकोट थाना क्षेत्र के मनियारा गांव में आयोजित तिलक समारोह में मनीयारा गांव के हंसराज मांझी का पुत्र रिशु कुमार तथा बछराज मांझी का पुत्र विक्की कुमार द्वारा जश्न के दौरान हथियार लहराया गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. हथियार लहराने का यह वायरल वीडियो पुलिस को प्राप्त हुआ. पुलिस ने चौकीदारों से जानकारी ली. पहचान होने के बाद पुलिस एक्शन में आ गयी और तत्काल मनियारा गांव में हंसराज मांझी के घर पर छापेमारी की, जहां दोनों हथियार लहराने वाले युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ के दौरान दो देसी कट्टे उसके घर के पीछे से बरामद किये गये.सासामुसा के युवक ने बेची थी पिस्तौल
पुलिस ने जब दोनों युवकों से पूछताछ की, तो उन्होंने पुलिस के सामने सनसनीखेज खुलासा किया. दोनों देसी पिस्तौल सासामुसा के विजेंद्र सिंह के पुत्र बजरंगी सिंह उर्फ छोटू सिंह से खरीदने की बात सामने आयी. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सासामुसा में छापेमारी कर बजरंगी सिंह उर्फ छोटू सिंह को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि ये हथियार उसी के द्वारा बेचे गये हैं तथा ये हथियार इसुआपुर गांव के पुनकिश बैठा के घर पर बनाये जाते हैं. वही इन्हें बेचने के लिए देता है और स्वयं भी बेचता है. इसके बाद पुलिस ने इसुआपुर में छापेमारी कर अवैध आर्म्स फैक्ट्री का पर्दाफाश किया.सैकड़ों की संख्या में आर्म्स बेचने की आशंका
कुचायकोट पुलिस को मिली सफलता पर पुलिस के वरीय अधिकारी काफी उत्साहित हैं. अरेस्ट किये गये आर्म्स बनाने वाले अपराधी से कड़ी पूछताछ चल रही है. पुलिस को आशंका है कि पिछले छह माह में सैकड़ों हथियार को बनाकर इलाके के मनबढ़ू किस्म के युवकों को बेच चुका है. इसकी जांच चल रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है