गोपालगंज. जिले के थावे थाना क्षेत्र के लछवार गांव में मंगलवार को ट्रक की चपेट में आने से पति-पत्नी की मौत हो गयी. मृतक लछवार गांव निवासी शिक्षक राजेश गिरि के पुत्र कमला गिरि और उनकी पत्नी उमरावती देवी बताये जाते हैं. घर पर शव पहुंचते परिजनों में कोहराम मच गया.
बेटी के ससुर के दाह-संस्कार में शामिल होने जा रहे थे दोनों
जानकारी के अनुसार, मंगलवार की सुबह कमला गिरि अपनी पत्नी उमरावती देवी को बाइक पर बैठाकर पूर्वी चंपारण जिले के खजुरिया स्थित अपनी पुत्री रिंकू देवी के ससुर के दाह-संस्कार में शामिल होने जा रहे थे. सुबह करीब सात बजे एनएच-27 पर सिधवलिया थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के पास एक ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी और फरार हो गया. हादसे में मौके पर ही कमला गिरि की मौत हो गयी, जबकि उमरावती देवी गंभीर रूप से घायल हो गयीं.
इलाज के लिए गोरखपुर ले जाये जाने के दौरान पत्नी की गयी जान
घटना की सूचना मिलते ही सिधवलिया थानाध्यक्ष सोमदेव झा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायल महिला को सदर अस्पताल भेजा गया. वहां से हालत गंभीर देखते हुए उन्हें गोरखपुर रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी. पति-पत्नी की एक साथ मौत की खबर मिलते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गयी. शव घर पहुंचते ही सैकड़ों ग्रामीण जुट गये और माहौल गमगीन हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

