बैकुंठपुर. गोपालगंज के नवनिर्मित न्यू पुलिस लाइन मैदान में प्रस्तावित विशाल जनसभा की तैयारी को लेकर बैकुंठपुर विधानसभा के महम्मदपुर स्थित बाबा मैरेज हॉल में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. बैठक को संबोधित करते हुए बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने कहा कि देश के गृह मंत्री अमित शाह का गोपालगंज आगमन पूरे जिले के लिए गौरव की बात है.
घर-घर जाकर ऐतिहासिक जनसभा में आमंत्रित करें
उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 को समाप्त कर देश से एक बड़े कलंक को मिटाने वाले अमित शाह के सम्मान में बैकुंठपुर विधानसभा के प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता का कर्तव्य बनता है कि वे घर-घर जाकर अधिक से अधिक लोगों को इस ऐतिहासिक जनसभा में आमंत्रित करें. बैठक को संबोधित करते हुए बैकुंठपुर के पूर्व विधायक एवं बिहार भाजपा के प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी ने कहा कि भगवान श्रीराम के अयोध्या में भव्य मंदिर निर्माण के बाद माता सीता के भव्य मंदिर के निर्माण की घोषणा के पश्चात पहली जनसभा गोपालगंज में हो रही है. पूर्व मंत्री महाचंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि नक्सलवाद को जड़ से समाप्त करने वाले गृह मंत्री अमित शाह गोपालगंज आ रहे हैं इसलिए जिले के लोगों को अधिक से अधिक संख्या में जनसभा में भाग लेकर इसे ऐतिहासिक बनाना चाहिए. भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गिरि ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह की जनसभा भारत की सबसे बड़ी जनसभा होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है