20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News : ओडीशा से ट्रक में यूपी जा रहा 15 लाख का गांजा बरामद, चालक हुआ गिरफ्तार

Gopalganj News : गोपालगंज पुलिस ने यूपी-बिहार के बलथरी चेकपोस्ट पर एक डीसीएम ट्रक से गांजा की बड़ी खेप पकड़ी है.

गोपालगंज. गोपालगंज पुलिस ने यूपी-बिहार के बलथरी चेकपोस्ट पर एक डीसीएम ट्रक से गांजा की बड़ी खेप पकड़ी है. पुलिस ने जब्त ट्रक के तहखाने से 90.9 किलोग्राम गांजा बरामद किया. साथ ही उत्तर प्रदेश के शामली जिले के ट्रक चालक साजिद अली को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार, जब्त गांजा की बाजार में कीमत 15 से 20 लाख रुपये आंकी गयी है. पुलिस ने इस गिरोह से जुड़े मादक पदार्थ के तस्करों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है. वहीं, चेकपोस्ट पर भी पुलिस ने वाहनों की जांच में सख्ती बढ़ा दी है.

सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई

एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि ओडीशा से डीसीएम ट्रक में बड़ी मात्रा में गांजा (मादक पदार्थ) को गोपालगंज के रास्ते उत्तर प्रदेश ले जाया जा रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम को एक्टिव किया गया और कुचायकोट थाने के बलथरी चेकपोस्ट पर वाहनों की जांच में सख्ती बढ़ायी गयी. कुचायकोट थानाध्यक्ष आलोक कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने डीसीएम ट्रक की जांच की. जांच के दौरान गांजा बरामद किया गया. हालांकि अन्य तस्करों का सुराग पुलिस को नहीं मिल सका है.

तहखाना बनाकर रखा गया था गांजा

पुलिस ने डीसीएम ट्रक को जब्त करने के बाद बारीकी से जांच की तो उसके केबिन में गुप्त तहखाना बनाकर रखे गये गांजा का पैकेट मिला. पूछताछ में ट्रक चालक ने तस्करी कर यूपी लेकर जाने की बात स्वीकार की. पुलिस ने गांजा को जब्त करने के बाद उसके सैंपल को जांच के लिए भेजा है.

ओडीशा से आ रहा था गांजा

पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार ट्रक चालक ने कई खुलासे किये हैं. ट्रक से ओडीशा से चालक साजिद अली पहली बार गांजा की खेप लेकर आ रहा था. गांजा तस्करी के पीछे कई अन्य लोगों के शामिल होने की आशंका जाहिर की जा रही है. पुलिस का कहना है कि इसके लिंक की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel