25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News : गोपालगंज के पूर्व विधायक रामावतार साह पंचतत्व में हुए विलीन, दी गयी श्रद्धांजलि

Gopalganj News : गोपालगंज सदर विधानसभा के पूर्व विधायक रामावतार साह का सोमवार को पंचतत्व में विलीन हो गये.

Audio Book

ऑडियो सुनें

गोपालगंज. गोपालगंज सदर विधानसभा के पूर्व विधायक रामावतार साह का सोमवार को पंचतत्व में विलीन हो गये. वे बीते कुछ समय से बीमार चल रहे थे और रविवार को पटना इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में उनका निधन हो गया. वे 1995 से 2000 तक गोपालगंज सदर विधानसभा के विधायक रहे थे. सोमवार को हजियापुर स्थित उनके आवास से उनकी अंतिम यात्रा निकली. इसमें बड़ी संख्या में आमजन, राजनीतिक कार्यकर्ता और गणमान्य लोग शामिल हुए. अंतिम संस्कार बिस्कोमान भवन के पास स्थित श्मशान घाट पर किया गया.

लोगों ने नम आंखों से दी विदाई

अंतिम यात्रा के दौरान जिले के अनेक क्षेत्रों से लोग पहुंचे और नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी. जिला प्रशासन की ओर से प्रतिनिधियों ने पूर्व विधायक को सम्मान देते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर बिहार सरकार में अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण मंत्री जनक राम, सदर विधायक कुसुम देवी, राजद जिलाध्यक्ष दिलीप सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप गिरि समेत कई प्रमुख नेताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी और उन्हें श्रद्धांजलि दी.

हमेशा समाज के कमजोर वर्ग के हित के लिए उठाते रहे आवाज

मंत्री जनक राम ने कहा कि रामावतार साह ने अपना पूरा जीवन जन सेवा और सामाजिक कार्यों के लिए समर्पित कर दिया था. वे जब तक स्वस्थ रहे, जनता की समस्याओं को मजबूती से सरकार और प्रशासन के सामने उठाते रहे. वे एक सच्चे जनप्रतिनिधि थे, जिनकी सोच हमेशा समाज के कमजोर वर्गों के हित में रही. सिविल कोर्ट के पूर्व लोक अभियोजक रामनाथ साहू ने भी उन्हें याद करते हुए कहा कि रामावतार साह गरीबों की आवाज थे और हमेशा उनके अधिकारों की लड़ाई लड़ी. वे एक सरल, सहज और कर्मठ नेता थे, जिनका निधन समाज के लिए अपूरणीय क्षति है. पूर्व विधायक रामावतार साह जनता के दिलों में आज भी जीवित हैं. इस दुखद अवसर पर पूर्व विधायक के पुत्र सतपाल नवरोत्तम, सत्यप्रकाश नवरोत्तम के साथ-साथ राजकरण गुप्ता, लगनदेव प्रसाद, जितेंद्र प्रसाद, प्रमोद गुप्ता, सागर गुप्ता सहित कई शुभचिंतक और पारिवारिक सदस्य मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel