फुलवरिया. श्रीपुर थाना क्षेत्र के मिश्र बतरहां बाजार में दो दुकानदारों के बीच मारपीट को लेकर दोनों पक्षों ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. एक पक्ष से ब्याहुत वस्त्रालय की दुकानदार उर्मिला देवी ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें शगुन वस्त्रालय के दुकानदार उपेंद्र सिंह सहित आधा दर्जन लोगों को नामजद किया है.
खुदरा दुकान बताने पर की मारपीट
आरोप लगाया गया है कि उनका बेटा मृत्युंजय कुमार दुकान के सामने खड़ा था. इसी बीच एक ग्राहक उनकी दुकान के बगल पर आकर थोक दुकान का पता पूछा तो उसके संचालक ने कहा कि हमारी दुकान पर भी थोक सामान मिलता है. मेरे बेटे ने बस इतना कहा कि वह खुदरा दुकान है. इतने पर उक्त लोग गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे. बीच बचाव करने मैं तथा मेरे पति बाहर निकले. इतने में उक्त लोगों ने रॉड से जान से मारने की नीयत से जानलेवा हमला बोल दिया. मेरे पति के गले से सोने की चेन को जबरन तोड़ लिया गया.
दूसरे पक्ष ने 15 के खिलाफ दर्ज कराया मामला
उधर दूसरे पक्ष से शगुन वस्त्रालय के दुकानदार उपेंद्र सिंह ने नंदकिशोर प्रसाद सहित 15 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें आरोप लगाया गया है कि उक्त आरोपित हाथों में रॉड लेकर दुकान के अंदर घुस गये. मैं कुछ समझ पाता कि उक्त लोगों ने गाली-गलौज करना शुरू कर दिया. विरोध करने पर उक्त लोगों ने रॉड से मुझ पर जानलेवा हमला बोल दिया. बीच-बचाव करने आये मेरे पुत्र प्रवीण चंद्रा को भी उक्त लोगों ने बेरहमी से पीटा. हम दोनों को पिटते देख महिला स्टाफ अश्विनी श्रीवास्तव उर्फ रूपा बीच-बचाव करने आयी, उसे भी मारपीट कर लहूलुहान कर दिया गया. इतना ही नहीं, उक्त लोगों ने पॉकेट से नकद 40 हजार जबरन निकाल लिये. इस मामले में थानाध्यक्ष नेहा कुमारी ने बताया कि दोनों पक्षों से प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस सीसीटीवी कैमरे जांच कर कार्रवाई में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है