बरौली. माधोपुर थाना क्षेत्र की माधोपुर पंचायत के मुखिया संतोष गुप्ता को चाकू मारने के मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. वहीं दूसरे पक्ष की ओर से थाने में आवेदन दिया गया है. यह प्राथमिकी मुखिया के बयान के आधार पर कांड संख्या 27 के रूप में दर्ज हुई है.
पिटाई के बाद मुखिया हो गये थे बेहोश
फर्द बयान में मुखिया ने कहा है कि 19 मार्च की सुबह वे नाला निर्माण के लिए ईंट लेने अहीरटोली जा रहे थे, तभी माधोपुर चौराहा से पहले धर्मेंद्र गुप्ता, संजीव कुमार, गुड्डू कुमार गाली-गलौज करने लगे. गाली देने से मना करने पर तीनों ने चाकू से हमला कर दिया. जब वे जमीन पर गिर पड़े. उनके गिरते ही वहां मौजूद जादोपुर दु:खहरण के सुशील कुमार, माधोपुर के दिनेश प्रसाद, छोटे सरकार, राजकिशोर शर्मा, रामाशीष साह, प्रभुनाथ प्रसाद ने जान लेने की नीयत से लाठी-डंडा से हमला कर दिया, जिससे वे बेहोश हो गये तथा ईंट के लिए जेब में रखे 22 हजार रुपये निकाल लिये. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.
पांच लाख रुपये रंगदारी मांगने का आरोप
वहीं दूसरी ओर मामले में नामित धर्मेंद्र गुप्ता उर्फ धर्मेंद्र क्रांतिकारी ने माधोपुर थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. धर्मेंद्र गुप्ता ने दिये आवेदन में कहा है कि गांव के ही संतोष कुमार, रीना देवी, अंशु कुमार, अनिकेत कुमार, विनोद प्रसाद, राजकपूर प्रसाद, कृष्णमुरारी प्रसाद, जितेन्द्र प्रसाद 19 मार्च को हथियार से लैस होकर बाजार के चौराहे पर पहुंचे तथा पांच लाख रुपये रंगदारी की मांग की. इन्कार करने पर रॉड से हमला कर दिया जिससे उनके तीन दांत टूट गये. वहीं उनके जेब से 25 हजार रुपये छीन कर जान लेने की नीयत से बुरी तरह घायल कर दिया. उनका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया गया. पुलिस ने इनका भी आवेदन लेकर जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है