10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News : हाइवे निर्माण में पंचदेवरी, कटेया और भोरे में किसानों को शीघ्र दिया जायेगा मुआवजा

Gopalganj News : एनएच 727-बी का निर्माण कार्य अब बिहार के हिस्से में पंचदेवरी, कटेया व भोरे भी शीघ्र शुरू हो जायेगा.

पंचदेवरी. एनएच 727-बी का निर्माण कार्य अब बिहार के हिस्से में पंचदेवरी, कटेया व भोरे में भी शीघ्र शुरू हो जायेगा. जमीन का अलाइनमेंट कर लिये जाने के बाद संबंधित रैयतों को मुआवजा देने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की टीम ने जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अनिल कुमार से मिलकर प्रस्ताव सौंप दिया है.

एक-दो महीने के अंदर मुआवजा देने की तैयारी

अब रैयतों की जमीन एनएच-727 बी के अंतर्गत आ रही है, उन्हें एक-दो महीने के अंदर मुआवजा देने की तैयारी की जा रही है. जमीन अधिग्रहण से संबंधित रिपोर्ट तैयार कर ली गयी है. बता दें कि यह नया नेशनल हाइवे यूपी के तमकुही से (एनएच-27) शुरू होकर बिहार के गोपालगंज जिले के पंचदेवरी, कटेया व भोरे प्रखंडों से होते हुए सलेमपुर तक बनेगा, जो आगे जाकर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को जोड़ेगा. सीमावर्ती राज्य यूपी में इसका निर्माण कार्य अंतिम दौर में है.

टेंडर की प्रक्रिया पूरी होते ही निर्माण कार्य हो जायेगा शुरू

सड़क परिवहन व राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय के निर्देश पर अब बिहार के हिस्से में भी रैयतों को शीघ्र मुआवजा मिलेगा. इसके बाद टेंडर की प्रक्रिया पूरी होते ही निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा. यूपी के हिस्से में हरियाणा की कंपनी केसीपीएल इस नये हाइवे का निर्माण करा रही है. बिहार के हिस्से में कौन-सी कंपनी काम करायेगी, इससे संबंधित रिपोर्ट अभी प्राप्त नहीं हुई है. भू-अर्जन पदाधिकारी ने बताया कि रैयतों को किस दर से मुआवजा मिलेगा, विभाग इसका निर्धारण कर चुका है. रैयतों को इसकी जानकारी दी जायेगी.

सर्वे पूरा कर मंत्रालय को भेजी जा चुकी है रिपोर्ट

निर्माण को ले सर्वे का कार्य पूरा हो चुका है. नये हाइवे के निर्माण के बाद पंचदेवरी-भोरे मुख्यमार्ग की चौड़ाई काफी बढ़ जायेगी. बिहार के हिस्सों में भी कहां-कहां मकान व निजी जमीन है, कहां- कहां नदी, नाला, पुल-पुलिया, बिजली के पोल व खंभे आदि आयेंगे, इसको भी इंडिकेट किया जा चुका है. बिहार क्षेत्र में भी फिलहाल सड़क टू लेन ही बनेगी. इसके लिए 24 मीटर जमीन का अधिग्रहण किया गया है. विभागीय सूत्रों की मानें, तो कुछ ही वर्षों बाद यह सड़क फोरलेन में भी बदल जायेगी.

निर्माण से संबंधित कार्यों में तेजी आने की खबर से ग्रामीणों में खुशी

बिहार के हिस्से में भी नये हाइवे का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू हो जाने की खबर से क्षेत्र के लोगों में काफी खुशी है. क्षेत्रवासियों का कहना है कि नया हाइवे इस इलाके की तस्वीर बदल देगा. लोगों को रोजगार के नये अवसर मिलेंगे. नया हाइवे इस पिछड़े क्षेत्र के लिए वरदान साबित होगा.

अगले दो माह में हो जायेगा मुआवजे का भुगतान

इस संबंध में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि एनएचएआइ की ओर से प्रस्ताव आने के बाद यहां भी काम को युद्ध स्तर पर शुरू किया गया है. अगले दो माह के भीतर मुआवजा राशि का भुगतान हो जायेगा. इसके लिए तैयारी में टीम लगी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel