गोपालगंज. गोपालगंज में लगातार हो रही बारिश के कारण मॉडल सदर अस्पताल का इमरजेंसी वार्ड शनिवार को जलमग्न हो गया था, जिससे मरीजों और स्वास्थ्यकर्मियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. घुटने भर पानी में मरीज बेड पर फंसे हुए थे, जबकि डॉक्टर और नर्सें पानी में खड़े होकर इलाज करने को मजबूर थे. इस स्थिति से संक्रमण फैलने का खतरा भी बढ़ गया था.
डीएम के निर्देश पर किया गया शिफ्ट
हालात की गंभीरता को देखते हुए ‘प्रभात खबर’ ने रविवार के अंक में इस मुद्दे को प्रमुखता से प्रकाशित किया. खबर के प्रकाशन के बाद डीएम पवन कुमार सिन्हा ने त्वरित संज्ञान लेते हुए अस्पताल प्रशासन को इमरजेंसी वार्ड को नये भवन में शिफ्ट करने का निर्देश दिया. डीएम के निर्देश मिलते ही अस्पताल प्रबंधक जान मोहम्मद ने रातों-रात कार्रवाई शुरू कर दी. बारिश के बीच ही इमरजेंसी वार्ड के मेडिकल उपकरणों, बेड और मरीजों को सुरक्षित तरीके से मॉडल अस्पताल के नये भवन में स्थानांतरित किया गया.
की गयी है अस्थायी व्यवस्था
अस्पताल प्रबंधक ने बताया कि फिलहाल यह एक अस्थायी व्यवस्था है, क्योंकि नया भवन अभी औपचारिक रूप से स्वास्थ्य विभाग को हैंडओवर नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि नये भवन में इमरजेंसी वार्ड को स्थायी रूप से शिफ्ट करने से पहले कई आवश्यक मेडिकल उपकरणों और सुविधाओं की स्थापना की जानी है. मौसम सामान्य होने और तकनीकी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद इस पर वरीय अधिकारियों से राय लेकर अंतिम निर्णय लिया जायेगा.
मरीजों ने ली राहत की सांस
रविवार को जब मरीजों को नये भवन में भर्ती किया गया, तो उन्होंने राहत की सांस ली. मरीजों और उनके परिजनों ने ‘प्रभात खबर’ के प्रति आभार व्यक्त किया. मरीजों ने कहा कि पुराने भवन में जिस तरह से इमरजेंसी वार्ड में पानी भर गया था, उसमें इलाज करना और मरीजों की जान बचाना मुश्किल हो गया था. नये भवन में शिफ्ट होने के बाद अब मरीजों को स्वच्छ और सुरक्षित माहौल में उपचार मिल रहा है. स्वास्थ्यकर्मियों ने भी कहा कि नयी व्यवस्था से कामकाज सुचारु रूप से चलने लगा है. इमरजेंसी वार्ड के स्थानांतरण से अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं की गति फिर से पटरी पर लौट आयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

