भोरे. भोरे के बीपीएस कॉलेज में मंगलवार को एनडीए का भव्य कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया. इसमें जनसैलाब उमड़ पड़ा. भारी संख्या में कार्यकर्ताओं के रेला के चलते भोरे की तमाम सड़कों पर आवागमन रोकना पड़ा. प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी थी. कुछ देर के बाद यातायात को पुनः सुचारु किया गया.
कई मंत्री हुए एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल
इस सम्मेलन में बिहार सरकार के मद्य निषेध मंत्री व उत्पाद, निबंधन विभाग के मंत्री रत्नेश सदा, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, पूर्व मंत्री रामसेवक सिंह, रामसूरत राय, जदयू महासचिव मनीष वर्मा, विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय, पूर्व विधायक मिथिलेश तिवारी, पूर्व राज्यसभा सांसद कहकशां परवीन समेत कई वरिष्ठ नेता प्रमुख वक्ता के रूप में मंच पर उपस्थित थे. मुख्य वक्ता रत्नेश सदा ने कहा कि बिहार में शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, सड़क निर्माण व बुनियादी संरचना में निरंतर विकास हो रहा है. एनडीए सरकार का लक्ष्य सभी वर्ग को विकास की मुख्यधारा से जोड़ना है. कार्यकर्ताओं से योजनाओं के प्रचार की अपील की गयी. उन्होंने कहा कि युवा वर्ग ने जंगल राज का वह समय नहीं देखा है, जिन लोगों ने देखा है, उनसे पूछिए. वे बतायेंगे कि कैसे दिन में भी लोग बाइक से जाने से कतराते थे कि कहां बाइक छिन जाये. आज बेटियां साइकिल से महफूज होकर साइकिल चला रही हैं. उन्होंने कहा कि भोरे के विधायक सह मंत्री सुनील कुमार ने अपने क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास किया है.
किसान, मजदूर, महिला सशक्तीकरण पर ध्यान
पूर्व मंत्री रामसेवक सिंह ने बताया कि सरकार किसानों, मजदूरों व महिलाओं को सशक्त बनाने पर विशेष ध्यान दे रही है. योजनाओं से हर वर्ग को समान विकास के अवसर मिलेंगे. उन्होंने कार्यकर्ताओं से जनता तक योजनाओं की जानकारी पहुंचाने की अपील की. उन्होंने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिलाओं के लिए बहुत कुछ किया है. महिलाओं की मांग पर पूर्व मंत्री ने भोजपुरी में अपनी बात रखी.
संगठन को मजबूत बनाने पर जोर : मनीष वर्मा
जदयू महासचिव मनीष वर्मा ने कहा कि संगठन को मजबूत बनाना आज का प्रमुख कर्तव्य है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे जनता को सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करें और जनसेवा को प्रभावी बनाएं. संगठन मजबूत होने पर ही विकास संभव होगा. जन-जन तक सरकार की योजनाएं पहुंच रही हैं, उन्होंने कहा कि आज मुफ्त बिजली, बढ़ी हुई पेंशन के अलावा कई योजनाएं हैं, जिसमें महिलाओं की भागीदारी होनी चाहिए.
विकास योजनाएं हर कोने तक पहुंची : कहकशां परवीन
पूर्व राज्यसभा सांसद कहकशां परवीन ने कहा कि एनडीए सरकार विकास योजनाओं को राज्य के हर कोने तक पहुंचा रही है. स्वास्थ्य, शिक्षा व सड़कों के विस्तार पर ध्यान दिया जा रहा है. कार्यकर्ताओं से लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाने का आग्रह किया गया.
समान विकास की दिशा में प्रयास : पप्पू पांडेय
मौके पर विधायक पप्पू पांडेय ने कहा कि बिहार में सड़क निर्माण, शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाया जा रहा है. सरकार का उद्देश्य हर वर्ग को मुख्यधारा में लाना है. कार्यकर्ताओं से अपील की गयी कि वे लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दें. भोरे में सुनील कुमार एक बार फिर से विधायक बनेंगे. उन्होंने क्षेत्र के लिए बहुत कुछ किया है.भोरे अब अटल हत्याकांड देखना नहीं चाहता : मिथिलेश
पूर्व विधायक मिथिलेश तिवारी ने कहा कि भोरे अब अटल हत्याकांड देखना नहीं चाहता. अब आपको तय करना है कि आप क्या चाहते हैं. एनडीए सरकार गरीब व कमजोर तबके को विकास में शामिल करने की योजना बना रहा है. शिक्षा, स्वास्थ्य और जल प्रबंधन में सुधार हो रहा है. कार्यकर्ताओं को जनता के बीच जाकर योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने की प्रेरणा दी गयी. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने बिहार को सही राह दी है.हमारी प्राथमिकता भोरे को विकसित करना : सुनील कुमार
शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि भोरे क्षेत्र की समस्याओं को सरकार विशेष प्राथमिकता से सुलझा रही है. उन्होंने कार्यकर्ताओं को कहा कि वे जनता के बीच जाकर सरकार की योजनाओं का प्रचार करें और लोगों को उनके अधिकार व लाभ से अवगत कराएं. भोरे में अपने पांच वर्षों के कार्यों का लेखा-जोखा भी दिया. उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता भोरे को विकसित करना है. समापन में सभी नेताओं ने एकजुट होकर विकास कार्यों को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता दोहरायी. कार्यकर्ताओं से अपील की गयी कि वे संगठन को मजबूत बनाएं और जनता की सेवा के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करें. इस कार्यकर्ता सम्मेलन से यह संदेश गया कि एनडीए सरकार विकास की राह पर लगातार बढ़ रही है और सभी वर्गों को साथ लेकर चलने का संकल्प लिया गया है.
कार्यक्रम में इनकी भूमिका रही प्रमुख
कार्यक्रम का शुभारंभ जदयू के जिला अध्यक्ष आदित्य शंकर शाही की अध्यक्षता में किया गया. संचालन की जिम्मेदारी भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गिरि ने संभाली. इसके अतिरिक्त नितेंद्र सिंह, सत्यम कुमार, दीपू मिश्रा, कुंज बिहारी मिश्रा, संतोष कुशवाहा, चंदन यादव, अनिल यादव, राधा यादव, पारस यादव सहित दर्जनों अन्य जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

