गोपालगंज. बिहार पुलिस ओर होमगार्ड की बहाली को लेकर शहर के मिंज स्टेडियम में फिजिकल की तैयारी के लिए रोज सैकड़ों युवा पहुंच रहे हैं. इधर गर्मी के शुऍ होते ही मिंज स्टेडियम में धूल का उड़ना शुरू हो गया है. स्टेडियम में लगातार उड़ रही धूल ने पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. खुले मैदान में अभ्यास करने वाले अभ्यर्थियों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है, जिससे उनकी फिटनेस पर असर पड़ रहा है.
हल्की हवा चलने पर भी उड़ रही धूल
तैयारी करने वाले युवाओं के अनुसार, स्टेडियम का ट्रैक और मैदान पूरी तरह सूखा हुआ है, जिससे हल्की हवा चलने पर भी धूल उड़ने लगती है. इधर पिछले एक सप्ताह से काफी मात्रा में धूल उड़ रही है, जिससे सुबह-शाम अभ्यास करने वाले उम्मीदवारों को आंखों में जलन और सांस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सुबह-शाम की भीड़ से बचने के लिए युवाओं का कुछ समूह हाइ व लांग जंप तथा गोला फेंकने की प्रैक्टिस के लिए दोपहर में भी पहुंच रहा है. इन्हें धूल से अधिक परेशानी हो रही है.
युवाओं ने की पानी छिड़काव की मांग
मिंज स्टेडियम में धूल उड़ने से परेशान कई युवाओं ने प्रशासन से पानी का छिड़काव कराने की मांग की है, ताकि उन्हें बेहतर माहौल मिल सके. अभ्यर्थियों ने बताया कि रोज़ाना स्टेडियम में दौड़ने और कसरत करने आते हैं, लेकिन धूल की वजह से काफी परेशानी होती है. कई बार गले में खुजली और खांसी भी होने लगती है. नगर परिषद का कार्यालय स्टेडियम के ठीक सामने है, लेकिन अधिकारियों का ध्यान इस पर नहीं जाता. जिला प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए.
मिंज स्टेडियम में कराया जायेगा पानी का छिड़काव
नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राहुलधर दुबे से संपर्क करने पर उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी नहीं थी. जल्दी ही उसके पानी का छिड़काव कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है