कुचायकोट. पिछले दिनों हुई तेज बारिश से कुचायकोट प्रखंड क्षेत्र में तबाही अब भी बरकरार है. उत्तर प्रदेश की ओर से आयी बारिश के पानी ने कई गांवों को जलमग्न कर दिया है. प्रखंड कार्यालय से लेकर घरों और दुकानों तक में पानी घुसा है.
कई गांवों में बह रहा दो से चार फुट तक पानी
बथना, अमवा, नरहवा शुक्ल, कोरनरहवा, छत्तरपटी, बंगरा, फुलवरिया, खरगौली, पहाड़पुर, भोपतापुर सहित कई गांवों में सड़कों पर दो से चार फुट तक पानी भरा हुआ है. इससे लोगों को आवाजाही में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. दोपहिया वाहन और छोटी गाड़ियां पानी में बंद हो जा रही हैं. बताया जा रहा है कि इस बारिश ने पिछले 30 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
किसानाें की मेहनत पर फिरा पानी
इधर, बारिश के पानी से किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया है. उत्तर प्रदेश की ओर से आये पानी ने कुचायकोट प्रखंड के अहरौली दुबौली, ढोढ़वलिया, भोपतापुर, सिसवा, उचकागांव, कुचायकोट, बनतैल, रामपुर खरेया, खजूरी और मतेया पंचायत के खेतों में तबाही मचा दी है. पकी और तैयार हो रही धान की फसलें पूरी तरह डूब चुकी हैं. कई जगहों पर पुलों को खोलने के बाद भी पानी निकल नहीं पा रहा है. प्रखंड कार्यालय परिसर और सरकारी आवासों में अब भी पानी जमा है, जिससे कर्मचारियों और आम लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

