गोपालगंज. नगर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने देर रात थाना चौक के पास पूर्व पार्षद सुदामा गिरि के पुत्र अनिल गिरि पर हमला कर सोने की चेन लूट ली गयी.
बाइक सवार दो अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
जानकारी के अनुसार, अनिल गिरि वीएम फील्ड स्थित अपने घर पैदल लौट रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और गले से सोने की चेन छीनने का प्रयास किया. अनिल गिरि ने विरोध किया तो बदमाशों ने उन पर चाकू से छाती व पेट पर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया और चेन लूटकर मौके से फरार हो गये.
डॉक्टरों ने किया गोरखपुर रेफर
घायल अनिल किसी तरह अपने परिजनों तक पहुंचे और उन्हें घटना की जानकारी दी. परिजन तुरंत उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. पुलिस ने परिजनों का बयान दर्ज कर लिया है तथा बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.घटना के बाद लोगों में आक्रोश
घटना के बाद शहर के लोगों में आक्रोश का माहौल व्याप्त है. स्मैकियरों के द्वारा घटना को अंजाम देने की बात सामने आयी है. इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन से रात के समय गश्त बढ़ाने और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस की ओर से किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अपराधियों को जल्द ही पकड़ लिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

