गोपालगंज. सीबीएसइ बोर्ड की परीक्षा में सोशल साइंस के आसान सवालों ने छात्रों को खुश कर दिया. इससे उन्हें अच्छे और बेहतर मार्क्स आसानी से आ जायेंगे. 10वीं की सोशल साइंस की परीक्षा थी. परीक्षा देकर बाहर निकल रहे छात्रों के चेहरे ने साफ जाहिर किया कि उनकी परीक्षा काफी बेहतर गयी है.
सभी प्रश्नों के दिये उत्तर
केंद्रीय विद्यालय गोपालगंज के केंद्र से परीक्षा देकर निकले नितेश कुमार ने कहा कि आज एसएसटी की परीक्षा में अधिकतर सवाल केस स्टडी पर आधारित थे. इन्हें बनाना बेहद आसान लगा. उन्होंने कहा कि उन्होंने 80 में 80 अंक के सवालों के जवाब लिखा है. इसमें 70 से ऊपर अंक आना निश्चित है. डीएवी पब्लिक स्कूल थावे से परीक्षा देकर निकली प्रियंका कुमारी ने कहा कि आज सोशल साइंस की परीक्षा थी. इसमें सारे सवाल बेहद आसान थे. कम समय में ही उन्होंने सभी सवालों के जवाब लिखे हैं. उम्मीद है कि अच्छे मार्क्स भी आयेंगे.
सेक्शन इ और डी के सवाल थे थोड़े कठिन
वहीं केंद्रीय विद्यालय गोपालगंज के परीक्षा केंद्र से परीक्षा देकर निकली शांभवी कुमारी ने कहा कि सोशल साइंस की परीक्षा में सेक्शन इ और सेक्शन डी दोनों के सवाल थोड़े कठिन थे. कुछ समय के लिए लगा कि सवाल नहीं बन पायेगा. मगर बाद में वो भी बन गये. वहीं मनीषा कुमारी ने कहा कि आज सोशल साइंस की परीक्षा थी, जिसमें उन्होंने सारे सवालों के जवाब अच्छे से लिखे. इस बार के क्यूशन में हिस्ट्री से सवाल ज्यादा था. इसमें उन्होंने सारे सवाल बेहद आसानी से बना लिये. लेकिन जब उन्होंने एमसीक्यू को देखा, तो इसके सवाल थोड़े कठिन थे. हालांकि बनाते-बनाते उन्होंने सभी सवालों को बना लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है