गोपालगंज. गंडक नदी के दियारा इलाके में युवती की सड़ी हुई लाश मिली है. शुक्रवार को जादोपुर थाना क्षेत्र के राजवाही दियारे में शव मिलने के बाद सनसनी फैल गयी. मृतका की शिनाख्त नहीं हो सकी है. वहीं, शव को देखने के लिए आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने भी फोरेंसिक तरीके से पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया है. जादोपुर थानाध्यक्ष मोहन कुमार निराला का कहना है कि मृतका की शिनाख्त नहीं हो सकी है. कई दिनों पुराना शव बताया जा रहा है. पुलिस मामले में आसपास के थानों से संपर्क कर मृतका की शिनाख्त करने में जुटी हुई है. शव की शिनाख्त होने के बाद उसकी मौत के बारे में जांच होगी. वहीं, ग्रामीणों ने हत्या करके युवती के शव को फेंके जाने की आशंका जतायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है