गोपालगंज. राशन वितरण को लेकर इ-केवाइसी कराने के मामले में गोपालगंज जिले का रैंक 18वां है. सोमवार को डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने जब खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की समीक्षा बैठक की, तो यह सच्चाई सामने आयी. डीएम ने जिले का रैंक 18 रहने पर अधिकारियों को और बेहतर प्रदर्शन करने का निर्देश दिया. बैठक में डीएम ने जोर देते हुए कहा कि जिले में इ-केवाइसी प्रक्रिया को तेजी से पूरा किया जाये, ताकि लाभार्थियों को बिना किसी परेशानी के राशन मिल सके. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे लाभार्थियों को सही जानकारी दें और आधार सत्यापन व इ-केवाइसी में आने वाली समस्याओं का तुरंत समाधान करें.
अपात्र लोगों का राशन कार्ड तत्काल होगा रद्द
डीएम ने बैठक में स्पष्ट निर्देश दिया कि अपात्र लोगों के राशन कार्ड तत्काल रद्द किये जाएं और उनकी जगह नये पात्र लाभार्थियों के राशन कार्ड बनाये जाएं. उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ सही और जरूरतमंद लोगों तक पहुंचना चाहिए, इसलिए अपात्र लाभार्थियों की पहचान कर उनके नाम हटाने की प्रक्रिया तेज की जाये. बैठक के दौरान अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में राशन वितरण प्रणाली की निगरानी बढ़ाने और किसी भी प्रकार की अनियमितता को तुरंत सुधारने का निर्देश दिया. बैठक में डीएम ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने कर्तव्यों का पालन पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करें ताकि जिले की खाद्य आपूर्ति व्यवस्था और अधिक मजबूत एवं सुव्यवस्थित हो सके. समीक्षा बैठक में अपर समाहर्ता राधाकांत, अनुमंडल पदाधिकारी (हथुआ), जिला आपूर्ति पदाधिकारी मो. कैसर जमाल व सभी प्रखंडों के एमओ व अन्य कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है