37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News : सिर्फ दलितों के नहीं, हर शोषित-वंचित वर्ग की आवाज थे बाबा साहेब

Gopalganj News : जिले में संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती श्रद्धापूर्वक मनायी गयी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

गोपालगंज. जिले में संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती श्रद्धापूर्वक मनायी गयी. इस अवसर पर जिलेभर में प्रभातफेरी, जुलूस निकालने के अलावा विचारगोष्ठी समेत कई कार्यक्रम आयोजित किये गये.

बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया नमन

डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने आंबेडकर चौक अवस्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन कर याद किया. इस क्रम में नगर परिषद अध्यक्ष हरेंद्र चौधरी, वरीय कोषागार पदाधिकारी शशिकांत आर्य, जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री धर्मेंद्र कुमार, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी प्रशांत अभिषेक, वरीय उपसमाहर्ता अजय कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी ललन कुमार सुमन, जिला सहकारिता पदाधिकारी गेंधारी पासवान, डीइओ योगेश कुमार, उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार, निदेशक डीआरडीए राकेश चौबे, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद गोपालगंज राहुल धर दुबे, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा दिलीप कुमार के साथ-साथ सैकड़ों गणमान्य एवं आमलोगों ने माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया. उधर, जगह-जगह आयोजित कार्यक्रमों में वक्ताओं ने अपने विचार दिये. वक्ताओं ने कहा कि बाबा साहेब ने दलितों, शोषितों और वंचितों को न केवल आत्म-सम्मान का अधिकार दिलाया, बल्कि उन्हें आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक बदलाव की दिशा दिखायी. आज उनके संघर्षों और विचारों के परिणामस्वरूप समाज में व्यापक परिवर्तन आया है. शिक्षा, जागरूकता और अधिकारों के प्रति चेतना बढ़ी है. वे सिर्फ दलितों के नहीं, हर शोषित-वंचित वर्ग की आवाज थे.

संविधान निर्माण में बाबा साहेब का रहा विशेष योगदान

स्कूल व कॉलेजों में भी बाबा साहेब की जयंती श्रद्धापूर्वक मनायी गयी. कमला राय महाविद्यालय में प्राचार्य प्रो एचके पांडेय की अध्यक्षता में जयंती समारोह का आयोजन किया गया. प्रोफेसर ऋषिकेश पांडेय ने इस अवसर पर सभी छात्र-छात्राओं को आशीर्वाद देते हुए बाबा साहब के तैल चित्र पर पुष्प समर्पित कर अभिवादन किया तथा बच्चों को यह संदेश दिया कि जिस प्रकार देश के उत्थान में विभिन्न प्रकार से वंचितों के उत्थान में देश के संविधान निर्माण में बाबा साहेब का योगदान रहा है, उसी प्रकार हमें भी अवसर पड़ने पर किसी भी पिछड़े दलित शोषित वंचित की यथोचित सहायता करनी चाहिए. इस अवसर पर वर्सर प्रो मोहन कुमार लाल, एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ संदीप कुमार, अंजलि श्रीवास्तव, प्रवीण कुमार पांडेय, स्वामीनाथ किशुनदेव के अलावा अंजलि, कीर्ति, प्रीति, अनूप, जयराम, तेजस्वी, विक्की, विकेश, सुनील राहुल समेत कई छात्र-छात्राएं थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel