19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gopalganj News : प्रारंभिक स्कूलों में शुरू हुई कक्षा तीन से आठ तक की वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा

Gopalganj News : जिले के सभी प्रारंभिक स्कूलों में कक्षा तीन से आठ तक के छात्र-छात्राओं की वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा बुधवार से शुरू हो गयी.

गोपालगंज/पंचदेवरी. जिले के सभी प्रारंभिक स्कूलों में कक्षा तीन से आठ तक के छात्र-छात्राओं की वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा बुधवार से शुरू हो गयी. कक्षा एक व दो की मौखिक परीक्षा 10 एवं 11 मार्च को ली गयी थी. मौखिक परीक्षा समाप्त होने के बाद विभागीय निर्देशानुसार बुधवार से अन्य कक्षाओं की परीक्षाएं शुरू हुईं. सभी केंद्रों पर दो पालियों में परीक्षाएं ली गयीं.

पहली पाली में कक्षा तीन, चार व पांच के छात्र हुए शामिल

पहली पाली में कक्षा तीन, चार व पांच के, तो दूसरी पाली में छह, सात व आठ के बच्चे परीक्षा में शामिल हुए. पहले दिन ही गणित की परीक्षा थी. गणित के सवालों में छात्र उलझे हुए दिखे. सभी केंद्रों पर वीक्षक के रूप में दूसरे स्कूलों के शिक्षकों की ड्यूटी लगायी गयी थी. वीक्षण कार्य के लिए 20 मार्च तक विभाग द्वारा इन शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. कुचायकोट प्रखंड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोजछापर, राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय जमुनिया, पंचदेवरी के उमवि बगहवा, भृंगीचक, गहनी-चकिया, मोतीपुर, प्राथमिक विद्यालय मंझरिया सहित सभी परीक्षा केंद्रों पर दोनों पालियों में सख्ती के साथ परीक्षा ली गयी. बोर्ड की परीक्षा की तरह सिटिंग प्लान के अनुसार छात्र-छात्राओं को बैठाया गया था.

विभाग के पदाधिकारियों ने परीक्षा के दौरान विधि-व्यवस्था का लिया जायजा

सभी केंद्रों पर निर्धारित समय पर परीक्षा शुरू हो गयी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक तथा दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर एक बजे से तीन बजे तक ली गयी. कई स्कूलों में जाकर विभाग के पदाधिकारियों ने परीक्षा के दौरान विधि-व्यवस्था का जायजा भी लिया. राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय जमुनिया के प्रधानाध्यापक सोहराब अली ने बताया कि 20 मार्च तक परीक्षाएं चलेंगी. 13 मार्च को किसी भी कक्षा की परीक्षा नहीं है. 14 व 15 को होली की छुट्टी है. 16 मार्च को रविवार है. विभागीय शेड्यूल के अनुसार अब अगली परीक्षा 17 मार्च को आयोजित होगी. पंचदेवरी की बीइओ जानकी कुमारी ने बताया कि 13 मार्च को किसी भी कक्षा की परीक्षा नहीं है, लेकिन शिक्षक विभागीय निर्देशानुसार अपनी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे. परीक्षा विभागीय शेड्यूल के अनुसार होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें