34 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News : एसी सुपरफास्ट अरुणाचल एक्सप्रेस को थावे-पड़रौना रूट से करने की अपील

पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के संसद सदस्यों की डिवीजनल कमेटी की बैठक की गयी. इसकी अध्यक्षता सांसद राजीव प्रताप रूडी ने की.

Audio Book

ऑडियो सुनें

गोपालगंज. पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के संसद सदस्यों की डिवीजनल कमेटी की बैठक की गयी. इसकी अध्यक्षता सांसद राजीव प्रताप रूडी ने की.

सांसद डॉ आलोक सुमन ने रखी मांग

इस बैठक में सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन ने अपनी मांगों को उठाते हुए कहा कि गोपालगंज रेलवे एप्रोच रोड बनने के दो महीने बाद ही टूट गया, जिसकी शिकायत उन्होंने संबंधित विभाग, पूर्वोत्तर रेलवे महाप्रबंधक, मंत्री के समक्ष रखी. रेल अधिकारियों ने कहा कि समुचित कार्यवाही और मानक के अनुसार संपूर्ण जांच करा ली गयी है, इसके बाद अब भी रोड टूटे हुए हैं. सांसद ने कहा कि यदि रेलवे-प्रबंधन यह बात कहता है कि माननीयों के सुझावों का शत-प्रतिशत पालन होता है तो, जब वह जांच की प्रक्रिया के लिए अपनी टीम भेजता है, तो टीम में माननीयों के प्रतिनिधि को भी शामिल करना चाहिए. इससे पारदर्शिता बनी रहेगी. ट्रेनों की समय-सीमा और आवाजाही, स्टेशन विस्तार के संबंध में भी अपने प्रस्ताव को समिति के समक्ष रखी. गाड़ी संख्या 55110 जो छपरा कचहरी-थावे जाती है, यह थावे 9:25 बजे पहुंचती है, पुनः यही रेक थावे में करीब 1 घंटे रुक-कर 55112 बनकर 10:30 बजे सीवान महाराजगंज प्रस्थान करता है. यदि इस गाड़ी को थावे में एक घंटे न रोककर लगातार सीवान के लिए प्रस्थान कराया जाये तो कार्यालय जाने वाले यात्रियों को सहूलियत होगी.

ट्रेनों का समय बदलने का प्रस्ताव रखा

सीवान से थावे की तरफ आने वाली गाड़ी संख्या 55035, 17.35 बजे के बदले यदि 18:05 बजे चलायी जाये, तो कार्यालय से लौटने वाले यात्रियों को सहूलियत होगी. गाड़ी संख्या 15080 थावे से सुबह 06:50 बजे के बदले करीब 04:30 बजे चलने से पटना जाने वाले यात्री करीब 10:00 बजे के आसपास पटना पहुंचेंगे, जो उनके कार्यालय के समय के लिए उपयुक्त होगा.

सांसद ने रखे कई प्रस्ताव

ट्रेन संख्या 22411/22412 (एसी सुपरफास्ट अरुणाचल एक्सप्रेस) का विस्तार मार्ग सीवान-थावे-कप्तानगंज गोरखपुर-दिल्ली किया जाये. 15053/15054 (लखनऊ जंक्शन-छपरा एक्सप्रेस) दैनिक स्पेशल का थावे तक विस्तार रेलवे बोर्ड में अनुमोदन के लिए लंबित है. 15083/15084 (छपरा-फरुखाबाद एक्सप्रेस) दैनिक विशेष ट्रेन का थावे तक विस्तार, रेलवे बोर्ड में अनुमोदन के लिए लंबित है. 19409/19410 (अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस) का विस्तार रेलवे बोर्ड में अनुमोदन के लिए लंबित है. एक्सटेंशन ऑफ 12595/12596 हमसफर एक्सप्रेस (आनंद विहार टर्मिनल-गोरखपुर) वाया थावे से छपरा. थावे जंक्शन से होकर वंदे भारत ट्रेन चलाने का अनुरोध किया. थावे जंक्शन पर पिट एवं यार्ड की सुविधा को उठाया. 19045/19046 (छपरा-सूरत ताप्ती गंगा एक्सप्रेस) का थावे तक विस्तार करने की मांग की. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत थावे जंक्शन पर सभी कार्यों को शीघ्र पूरा किया जाये. उनके साथ लाइजनिंग पदाधिकारी सीवान डीसीआइ विशाल कुमार थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel