10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News : मांझा में डेंगू से एक और महिला की गयी जान, ग्रामीण क्षेत्रों तक फैला संक्रमण

Gopalganj News : मांझा प्रखंड में डेंगू का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को डेंगू पीड़िता की माैत के बाद मंगलवार को एक और पीड़ित महिला की जान चली गयी.

मांझा. प्रखंड में डेंगू का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को डेंगू पीड़िता की माैत के बाद मंगलवार को एक और पीड़ित महिला की जान चली गयी. यानी प्रखंड में डेंगू से मरने वालों की संख्या अब दो हो गयी है. इसके साथ ही संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है.

दो दर्जन से अधिक लोग भर्ती

फिलहाल दो दर्जन से अधिक लोग विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं, जबकि कई गंभीर मरीजों को गोरखपुर और पटना रेफर किया गया है. बता दें कि मांझा पुरानी बाजार निवासी कुबेर प्रसाद की पत्नी प्रेमा देवी (45) की सोमवार को गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गयी. वहीं, मंगलवार की शाम मांझा बाजार निवासी धर्मनाथ सोनी की डेंगू पीड़ित पत्नी बसंती देवी (65) की मौत गोरखपुर ले जाने के क्रम में रास्ते में ही हो गयी.

सीएस ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात

मृत महिला के परिजनों ने बताया कि बसंती देवी को पहले गोपालगंज के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन हालत बिगड़ने पर चिकित्सकों ने गोरखपुर रेफर कर दिया, जहां पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गयी. उल्लेखनीय है कि प्रेमा देवी की मौत की जानकारी मिलने के बाद सिविल सर्जन ने मंगलवार को पुरानी बाजार पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की थी और स्थानीय प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को जांच और फॉगिंग के निर्देश दिये थे. लेकिन इसके अगले ही दिन दूसरी महिला की मौत से लोगों में आक्रोश और भय दोनों बढ़ गये हैं.

कई गंभीर मरीज गोरखपुर व पटना रेफर

डेंगू अब मांझा बाजार तक सीमित नहीं रहा, बल्कि आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी फैलने लगा है. गुरुवार को शेखपरसा गांव निवासी एवं मांझा बाजार के व्यवसायी अनिल भगत, थावे थाने के एकडेरवा गांव के भृगुनाथ सिंह, कोइनी गांव के विनोद शर्मा और लंगटूहाता गांव के संतोष गिरि डेंगू से संक्रमित पाये गये. इनकी हालत गंभीर होने पर अनिल भगत को पटना और भृगुनाथ सिंह को गोरखपुर रेफर किया गया है. स्थानीय जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों का कहना है कि पिछले पखवारे में मांझा बाजार के 60 से 70 लोग डेंगू से प्रभावित हो चुके हैं.

लापरवाही पर फैल सकता है संक्रमण

बावजूद इसके स्वास्थ्य विभाग की ओर से पर्याप्त कार्रवाई नहीं की जा रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि समय पर कारगर कदम नहीं उठाये गये, तो संक्रमण और अधिक फैल सकता है. फिलहाल डेंगू का कहर मांझा में थमने का नाम नहीं ले रहा और स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

कहते हैं स्वास्थ्य प्रबंधक

इस संबंध में स्वास्थ्य प्रबंधक सिद्धार्थ कुमार ने बताया कि अब तक एक सौ से अधिक लोगों की जांच की गयी है. इनमें चार मरीज पॉजिटिव पाये गये हैं. एक महिला की मौत डेंगू से होने की पुष्टि हुई है, जबकि दूसरी महिला की मौत की जांच की जा रही है. बाजार और आसपास के इलाकों में फॉगिंग करायी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel