10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News : हाइस्कूलों में 20 मार्च से होगी नौवीं कक्षा के छात्रों की वार्षिक परीक्षा, बिहार बोर्ड ने जारी किया शेड्यूल

Gopalganj News : जिले भर के हाइस्कूलों में नौवीं कक्षा में नामांकित छात्र-छात्राओं के लिए वार्षिक परीक्षा 20 मार्च से शुरू होगी. इसको लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने शेड्यूल जारी कर दिया है.

गोपालगंज. जिले भर के हाइस्कूलों में नौवीं कक्षा में नामांकित छात्र-छात्राओं के लिए वार्षिक परीक्षा 20 मार्च से शुरू होगी. इसको लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने शेड्यूल जारी कर दिया है. इधर शिक्षा विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है. जारी शेड्यूल के अनुसार यह परीक्षा 20 से 25 मार्च तक चार दिन चलेगी. इस बीच 22 व 23 मार्च को परीक्षा नहीं होगी.

दो पालियों में होगी परीक्षा

यह परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 से दोपहर 12:45 तक होगी. वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:45 तक चलेगी. जिन छात्रों ने मातृभाषा के रूप में हिंदी का चयन किया है, उन्हें द्वितीय भारतीय भाषा के रूप में संस्कृत की परीक्षा होगी. वहीं, जो छात्र मातृभाषा के रूप में उर्दू की परीक्षा देंगे, वे द्वितीय भारतीय भाषा के रूप में सातवीं कक्षा की हिंदी की परीक्षा देंगे. दृष्टिबाधित विद्यार्थियों के लिए गणित की जगह पर गृह विज्ञान तथा विज्ञान की जगह पर संगीत की परीक्षा देंगे.

सभी एचएम को दिये गये निर्देश

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि नौंवी कक्षा के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है. कदाचारमुक्त माहौल में परीक्षा लेने के लिए सभी हाइस्कूलाें के प्रधानाध्यापकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है. परीक्षा से पहले प्रश्नपत्र भी सभी बीआरसी पर भेज दिया जायेगा, जहां से प्रधानाध्यापक उठाव कर लेंगे. परीक्षा के तुरंत बाद काॅपियों की जांच भी शुरू कर दी जायेगी ताकि नया शैक्षणिक सत्र शुरू होने से पहले छात्रों का रिजल्ट जारी किया जा सके.

क्या कहते हैं अधिकारी

हाइस्कूलों में नाैवीं कक्षा में अध्ययनरत छात्र- छात्राओं की वार्षिक परीक्षा 20 मार्च से शुरू होगी. कदाचारमुक्त माहौल में परीक्षा को लेकर सभी प्रधानाध्यापकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं.

योगेश कुमार, डीइओ, गोपालगंज

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel