गोपालगंज. स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में विधानसभा चुनाव कराने को लेकर समीक्षा भवन में जिला निर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार सिन्हा एवं पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित के संयुक्त प्रयास से जिले में अर्धसैनिक बलों की 93 कंपनियां चुनावी मोर्चा को संभालेंगी.
एक-एक मतदान केंद्र पर अर्धसैनिक बलों की होगी तैनाती
उनके ठहरने के लिए 135 भवनों का चयन किया गया है. जहां पैरा मिलिट्री के जवानों को ठहराया जायेगा. सुरक्षा की कोई कमी नहीं होगी. डीएम ने बताया कि एक-एक मतदान केंद्र पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती होगी. असामाजिक तत्वों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जा सकता है. जिले में 10 कंपनी पहुंचकर अपना काम संभाल लिया है. सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देशित किया गया की फ्लैग मार्च के लिए क्षेत्र चिह्नित कर कर लिया जाए एवं निरंतर फ्लैग मार्च कराया जाये.
सेक्टर पदाधिकारी चुनाव से संबंधित सभी तैयारियां अपने क्षेत्र में देखेंगे
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी बीडीओ को निर्देशित किया गया कि अपने सेक्टर पदाधिकारी को अपने पुलिस पदाधिकारी के साथ निरंतर क्षेत्र भ्रमण करने तथा वलनरेबल टोलों के वलनरेबल व्यक्ति को चिह्नित करवाने को कहा गया. सेक्टर पदाधिकारी चुनाव से संबंधित सभी तैयारियां एवं विधि व्यवस्था को अपने क्षेत्र में देखेंगे. अपने सभी मतदान केंद्रों का भ्रमण कर रूट चिह्नित कर लेंगे.
जेड प्लस के वीआइपी के लिए डी एरिया व हेलिपैड तैयार
सभी बीडीओ को चुनावी सभा के लिए जेड प्लस के वीआइपी के लिए डी एरिया तथा हैलीपैड का बल्ला से बैरिकेडिंग करवाना अनिवार्य है. यह चुनावी सभा के आयोजक से सुनिश्चित करवाया जाये. साथ ही मंच की लंबाई-चौड़ाई के अनुसार उस पर कितने व्यक्ति चढ़ सकते हैं, क्षमता का आकलन कर आवेदक को उपलब्ध करा दिया जाये, ताकि सभा के दौरान मंच टूटने की कोई घटना ना घटित हो सके.
आयोजक को करनी होगी सभी व्यवस्था
कार्यक्रम स्थल पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी, एंबुलेंस एवं वाटर टैंकर की व्यवस्था आवश्यक है. यह सभी व्यवस्था आयोजक को करनी है. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अपराधियों पर नकेल कसने के लिए वाहनों की चेकिंग में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. अंतर राज्य एवं अंतर जिला बार्डर पर चेक पोस्ट सक्रिय कर देने का निर्देश दिया गया. चेक पोस्ट पर टेंट लगवाने, सीसीटीवी लगवाने के साथ ही तीन शिफ्ट में दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रति नियुक्ति करने का निर्देश दिया गया.
सोशल मीडिया पर चौकसी रखने का आदेश
सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए एसपी तथा जिला जनसंपर्क पदाधिकारी को निर्देशित किया और कहा कि निर्वाचन से संबंधित सभी खबर पर नजर रखी जाये. यदि कहीं से कोई शिकायत का समाचार प्राप्त होता है तो उसके विरुद्ध जांच करते हुए संबंधित पदाधिकारी के माध्यम से उस मामले में कार्रवाई की जायेगी. फेक न्यूज पाये जाने पर संबंधित के विरुद्ध भी कार्रवाई की जायेगी.
व्यय पर नजर रखने का आदेश
जिले के छह विधानसभा सभा निर्वाचन क्षेत्र के संबंधित निर्वाची पदाधिकारी को नाम निर्देशन से संबंधित तैयारी कर लेने का निर्देश दिया गया तथा अपने क्षेत्र के चुनावी सभा पर किये जानेवाले व्यय पर नजर रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव संपन्न कराने के लिए सभी तैयारी कर लेने का निर्देश दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

