11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News : भाजपा से सुबास, जदयू से अमरेंद्र, मंजीत, राजद से दिलीप, कांग्रेस से ओमप्रकाश, हरिनारायण सिंह समेत 40 ने किया नामांकन

Gopalganj News : विधानसभा चुनाव में नामांकन के अंतिम दिन शहर में गहमागहमी बनी रही. अंतिम दिन सर्वाधिक नामांकन दाखिल होने से प्रशासन के अधिकारियों के भी पसीना छूटते रहे.

गोपालगंज. विधानसभा चुनाव में नामांकन के अंतिम दिन शहर में गहमागहमी बनी रही. अंतिम दिन सर्वाधिक नामांकन दाखिल होने से प्रशासन के अधिकारियों के भी पसीना छूटते रहे. अंतिम दिन सदर, बरौली, बैकुंठपुर व कुचायकोट विधानसभा क्षेत्रों से कुल 30 तो हथुआ व भोरे में पांच-पांच नामांकन दाखिल किया गया है.

सदर विस क्षेत्र से सुबास ने भाजपा के प्रत्याशी के रूप में भरा पर्चा

सदर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा से जिला परिषद अध्यक्ष सुबास सिंह ने अपनी नामजदगी का पर्चा अनुमंडल पदाधिकारी अनिल कुमार के समक्ष दाखिल किया. वहीं कांग्रेस से ओमप्रकाश गर्ग ने अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर नामांकन दाखिल किया. बसपा से पूर्व सांसद अनिरुद्ध प्रसाद यादव उर्फ साधु यादव की पत्नी इंदिरा देवी ने नामांकन दाखिल किया. वहीं दूसरी ओर विधायक कुसुम देवी ने बरौली के विधायक रामप्रवेश राय के साथ पहुंचकर अपने पुत्र अनिकेत सिंह का नामांकन निर्दलीय कराया. भाजपा को सबक सिखाने की संकल्प को मीडिया के समक्ष दोहराया. वहीं भाजपा के ही नेता रहे अनूप लाल श्रीवास्तव ने भी निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन किया, जबकि आम आदमी पार्टी प्रत्याशी बृज किशोर गुप्ता ने नामांकन दाखिल किया.

बरौली से राजद के प्रत्याशी के रूप में दिलील सिंह ने किया नामांकन

उधर, बरौली से जदयू के उम्मीदवार बिहार राज्य परिषद के उपाध्यक्ष मंजीत सिंह ने अपना नामांकन किया. उनके साथ जिलाध्यक्ष आदित्य शंकर शाही व अन्य कार्यकर्ता शामिल थे. वहीं राजद से जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह ने भी अपना नामांकन बरौली से राजद की ओर से दाखिल किया. जनसुराज पार्टी प्रत्याशी से फैज अहमद ,तो राजद से बगावत कर हाथी पर सवार हुए रेयाजुल हक राजू ने बसपा से अपना नामांकन दाखिल किया. वहीं जेल से निकल कर आये लोक शक्ति जनता दल पार्टी प्रत्याशी धमेंद्र क्रांतिकारी, निर्दलीय प्रत्याशी मंजू कुमारी तथा रवींद्र नारायण श्रीवास्तव ने अपना नामांकन दाखिल किया.

कुचायकोट में सर्वाधिक नामांकन दाखिल हुआ

कुचायकोट विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक नामांकन दाखिल हुआ. एनडीए से जदयू के अमरेंद्र कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय ने अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर नामांकन दाखिल किया. पप्पू पांडेय पांच बार से लगातार कुचायकोट के विधायक हैं. उधर, कांग्रेस ने अंतिम दिन अपना प्रत्याशी हरिनारायण सिंह को घोषित किया. हरिनारायण सिंह ने अपना नामांकन दाखिल किया. वहीं आपूर्ति पदाधिकारी से रिटायर पहाड़पुर गांव के निवासी बलिराम सिंह ने जन सुराज को छोड़ कर बसपा से अपना नामांकन दाखिल किया. उसी प्रकार पूर्व विधायक बच्चा चौबे के पुत्र रिटायर्ड आइएएस विजय चौबे ने जन सुराज पार्टी से अपना नामांकन दाखिल किया. जनशक्ति जनता दल पार्टी प्रत्याशी ब्रज बिहारी भट उर्फ विपिन तिवारी ने अपना नामांकन किया. उधर पूर्व सांसद स्व काली प्रसाद पांडेय के पुत्र पंकज पांडेय ने निर्दलीय से अपना नामांकन दाखिल किया.

बैकुंठपुर से जन सुराज से अजय प्रसाद ने दाखिल किया पर्चा

बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र से जनसुराज पार्टी प्रत्याशी अजय प्रसाद ने अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर नामांकन किया. बसपा से प्रदीप यादव, लोक चेतना पार्टी प्रत्याशी रेखा कुमारी, सोहेल देव भारतीय समाज पार्टी प्रत्याशी भैरव सिंह ने नामांकन भरा तो भागीदारी पार्टी प्रत्याशी बलबीर कुमार पंडित, एआइएमआइएम प्रत्याशी से मनोज कुमार राय, आम आदमी पार्टी प्रत्याशी ओम प्रकाश राय व निर्दलीय प्रत्याशी राज किशोर सिंह ने अपने नामजदगी के पर्चे भरे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel