थावे. गोपालगंज स्टेशन पर खड़ी ट्रेन की बोगी से चोरी कर तांबे का केबल काटने वाले तीन लोगों को आरपीएफ ने छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपितों से चोरी के तांबे का केबल एवं अन्य सामान को भी बरामद किया गया. आरपीएफ ने गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ के बाद बुधवार को रेल मजिस्ट्रेट सोनपुर के यहां प्रस्तुत कर दिया.
सहायक सुरक्षा आयुक्त छपरा के निर्देश पर हुई छापेमारी
बताया जाता है कि सहायक सुरक्षा आयुक्त छपरा के निर्देश पर टीम गठित कर छापेमारी की गयी. गठित टीम में थावे आरपीएफ, अपराध आसूचना शाखा छपरा व गोरखपुर के पदाधिकारी शामिल थे. आरपीएफ निरीक्षक थावे देवेंद्र प्रताप ने बताया कि ट्रेन की खाली बोगी गोपालगंज रेलवे स्टेशन पर खड़ी की गयी थी. उन्होंने बताया कि पता चला कि खाली ट्रेन की एसी बोगी के नीचे लगा अंडरगियर काॅपर केबल को अज्ञात चोरों द्वारा काटकर चोरी कर लिया गया है.
शहर की दुकान पर चोरी का सामान बेचने के दौरान आये पकड़ में
आरपीएफ निरीक्षक ने बताया कि गुप्त सूचना द्वारा पता चला कि पुरानी चौक नोनिया टोली के सामने वाली गली में रहने वाले अंकित कुमार अपनी दुकान में तांबा और पीतल की खरीद-बिक्री करते हैं. चोरी किये गये कॉपर तार को कुछ लोग अंकित कुमार के यहां बेचने जा रहे हैं. जब गठित टीम और नगर थाना पुलिस पदाधिकारी अंकित कुमार की दुकान पर पहुंचे, तो देखा कि दुकान में लगी इलेक्ट्राॅनिक तौल मशीन पर दो व्यक्ति एक सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी में सामान को रख रहे है तथा तीसरा व्यक्ति तौल रहा है.
23 किलो काॅपर वायर के टुकड़े, पेंड्रॉल क्लिप समेत अन्य सामान जब्त
तौल मशीन पर रखी गयी बोरी को नीचे उतरवाकर देखा गया, तो 23 किलो काॅपर वायर के टुकड़े तथा रेल लाइन में लगने वाला 06 पेंड्रॉल क्लिप एवं रेलवे का अन्य सामान था. इसकी अनुमानित कीमत पांच लाख रुपये बतायी जा रही है. टीम ने मौके पर ही दुकानदार सहित तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तीनों आरोपित जादोपुर थाना के जादोपुर के विशाल कुमार, सिधवलिया थाना के सिधवलिया बाजार के शुभम कुमार तथा दुकानदार नगर थाना के पुरानी चौक गोपालगंज वार्ड नं. 19 के अंकित कुमार हैं. छापेमारी दल में अपराध आसूचना शाखा छपरा के निरीक्षक मनोज सिन्हा, उपनिरीक्षक सहायक ब्रजसुंदर कुमार, अपराध सूचना शाखा क्षेत्र मुख्यालय गोरखपुर के निरीक्षक दुर्गेश कुमार, सहायक उप निरीक्षक अबू फरहान गफ्फार, घनश्याम यादव, संतोष कुमार गुप्ता, श्रीराम सिंह, योगेंद्र यादव, रविप्रकाश शुक्ला व दिलीप कुमार समेत आरपीएफ जवान थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

