22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डुमरिया घाट पुल के पायों में जमा सिल्ट की नहीं हो सकी सफाई, गंडक नदी मचा सकती है तबाही

गोपालगंज जिले में गंडक नदी इस बरसात में फिर तबाही मचा सकती है. गंडक नदी पर बने डुमरिया पुल के बंद पड़े मुहानों को नहीं खोला गया है. नदी के मुहाने में बालू का सिल्ट जमा है. सिल्ट को अगर नहीं साफ कराया गया, तो 15 जून के बाद गंडक नदी का जल स्तर बढ़ने के साथ ही तबाही भी शुरू हो जायेगी.

गोपालगंज जिले में गंडक नदी इस बरसात में फिर तबाही मचा सकती है. गंडक नदी पर बने डुमरिया पुल के बंद पड़े मुहानों को नहीं खोला गया है. नदी के मुहाने में बालू का सिल्ट जमा है. सिल्ट को अगर नहीं साफ कराया गया, तो 15 जून के बाद गंडक नदी का जल स्तर बढ़ने के साथ ही तबाही भी शुरू हो जायेगी. एक्सपर्ट का मानना है कि डुमरिया पुल के 13 में नौ मुहाने बालू व गाद जमा होने से बंद पड़े हैं. इसके कारण नेपाल से आने वाले पानी का निर्बाध गति से बहाव नहीं हो पायेगा. पानी का स्टोरेज होने पर तटबंधों पर दबाव बढ़ेगा. तटबंधों पर दबाव के कारण बाढ़ के खतरे से भी इंकार नहीं किया जा सकता है. एक्सपर्ट का मानना है कि बरसात से पूर्व नदी के मुहाने को नहीं खोला गया, तो गोपालगंज और पूर्वी चंपारण में गंडक नदी तबाही मचा सकती है. ऐसे में जिले के कुचायकोट, सदर, मांझा, बरौली, सिधवलिया व बैकुंठपुर प्रखंड में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. प्रशासन के अधिकारी चुनाव को लेकर व्यस्त हैं जिसके कारण बाढ़ से बचाव के प्रति होने वाले कार्यों की समीक्षा भी नहीं हो पा रही है. चार जून को रिजल्ट आने के बाद प्रशासन के हाथ महज 10 दिन ही शेष बचेंगे. इतने कम समय में बेहतर कार्य कराने की चुनौती होगी. डुमरिया घाट पुल बनाने के लिए पिछले वर्ष 2023 में एनएचएआइ को एनओसी देने में जल संसाधन विभाग ने निर्माण कंपनी से बंद मुहाने को भी खोलने की शर्त रखी थी. बाद में निर्माण एजेंसी ने मुहाने की सफाई से इंकार कर दिया. अंतिम दिनों में मुहाने की सफाई करने से इंकार करने से विभाग सांसत में पड़ गया. गनीमत थी कि पिछले वर्ष गंडक नदी का डिस्चार्ज एक बार 4.14 लाख क्यूसेक पर ही जा सका था. नदी का डिस्चार्ज अगर पांच लाख को पार किया होता, तो तबाही तय थी. वह भय आज भी कायम है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें