8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इको क्लब गठन में फिसला जिला, राज्य में 29वां स्थान, 431 एचएम का वेतन स्थगित

गोपालगंज. सरकारी निर्देशों के बावजूद इको क्लब-मिशन फॉर लाइफ के गठन और उसे भारत सरकार के पोर्टल पर अपलोड कराने में लापरवाही गोपालगंज जिले को भारी पड़ गयी है.

गोपालगंज. सरकारी निर्देशों के बावजूद इको क्लब-मिशन फॉर लाइफ के गठन और उसे भारत सरकार के पोर्टल पर अपलोड कराने में लापरवाही गोपालगंज जिले को भारी पड़ गयी है. राज्य स्तर पर जारी रैंकिंग में जिला 29वें स्थान पर पहुंच गया है. इस स्थिति को शिक्षा विभाग ने गंभीर मानते हुए कड़ा कदम उठाया है. क्वालिटी एजुकेशन के नोडल पदाधिकारी आरपी सिंह ने बताया कि जिले से बार-बार पत्राचार और निर्देश जारी किये गये, लेकिन अपेक्षित प्रगति नहीं हुई. नोडल पदाधिकारी के अनुसार राज्य परियोजना निदेशक द्वारा जारी रिपोर्ट में गोपालगंज का रैंक 29वां दर्शाया गया है. इसे लेकर अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग, बिहार ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा भी की गयी है. समीक्षा के बाद प्रारंभिक शिक्षा एवं समग्र शिक्षा अभियान के डीपीओ मुकेश कुमार ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों से 24 घंटे के भीतर स्पष्ट स्पष्टीकरण तलब किया है. आदेश में कहा गया है कि निर्धारित तिथि तक इको क्लब–मिशन फॉर लाइफ से संबंधित नोटिफिकेशन पोर्टल पर अपलोड नहीं कराना विभागीय आदेश की अवहेलना है. इसी लापरवाही को लेकर जिले के 431 प्रधानाध्यापकों व प्रभारी प्रधानाध्यापकों का वेतन तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया है. संबंधित विद्यालयों की सूची भी विभाग द्वारा जारी की गयी है. आरपी सिंह ने स्पष्ट कहा कि इको क्लब-मिशन फॉर लाइफ केंद्र सरकार की अहम पहल है, जिसका उद्देश्य छात्रों में पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता और सतत जीवन शैली के प्रति जागरूकता विकसित करना है. इसमें कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. डीपीओ ने कहा है कि यदि तय 24 घंटे के भीतर कार्य पूरा नहीं हुआ और संतोषजनक जवाब नहीं मिला, तो आगे और सख्त विभागीय कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel