22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

थावे में मवेशी लदे पिकअप से चार पशु तस्कर गिरफ्तार, पिकअप जब्त

गोपालगंज. थावे थाना क्षेत्र में पुलिस ने रात्रि गश्ती के दौरान पशु तस्करी करते चार तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके कब्जे से मवेशी से लदे पिकअप को भी जब्त कर लिया.

गोपालगंज. थावे थाना क्षेत्र में पुलिस ने रात्रि गश्ती के दौरान पशु तस्करी करते चार तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके कब्जे से मवेशी से लदे पिकअप को भी जब्त कर लिया. जानकारी के अनुसार, एसआइ कृष्ण कुमार पुलिस बल के साथ गश्ती पर निकले थे. गवंदरी जीन बाबा के पास थावे की ओर से आ रहे एक पिकअप को रोककर तलाशी ली गयी. तलाशी के दौरान वाहन से पांच गाय और पांच बछड़े बरामद हुए. मौके पर ही पिकअप को जब्त कर चार पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया. थानाध्यक्ष वरुण कुमार झा ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों की पहचान सिधवलिया थाना के सदउवा कोठी निवासी शफी आलम पिकअप मालिक, विशंभरपुर थाने के रामपुर जीउधर निवासी इमामुद्दीन साह, फुलवरिया थाने के कमलाकांत कररिया निवासी पप्पू मियां और नगर थाना क्षेत्र के इंदरवा निवासी चालक कौशर अली के रूप में हुई है. पुलिस ने उनके पास से चार मोबाइल फोन और 12 हजार 800 नकद भी बरामद किये हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ के बाद चारों अभियुक्तों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर बुधवार को कार्ट में प्रस्तुत करने के बाद जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel