फुलवरिया. प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार को एक तेज रफ्तार लग्जरी कार अनियंत्रित होकर हथुआ शाखा नहर में गिर गयी. यह हादसा बथुआ बाजार की ओर से आ रही कार के साथ उस समय हुआ, जब चालक ने ब्रेक की जगह गलती से एक्सलेरेटर दबा दिया. कार की गति अत्यधिक तेज होने के कारण वह सीधे नहर में जा गिरी. हादसे में कार चालक सलमान गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए उसे स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत अब स्थिर बतायी जा रही है. घायल सलमान ने अस्पताल में बताया कि नियंत्रण खोने के बाद वह कुछ समझ नहीं पाया और कार सीधे नहर में जा गिरी. गनीमत यह रही कि हादसे के समय नहर में पानी नहीं था, अन्यथा दुर्घटना और भी भयावह हो सकती थी. हादसे में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. बाद में क्रेन की सहायता से कार को बाहर निकाला गया. घटना की सूचना मिलते ही फुलवरिया थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गयी और जांच शुरू कर दी. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि नहर के दोनों ओर मजबूत रेलिंग लगवायी जाये, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके. बताया गया कि इस क्षेत्र में पूर्व में भी कई हादसे हो चुके हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है