थावे. थावे-मीरगंज रेलखंड पर सोमवार दोपहर वृंदावन गांव के पास रेल ट्रैक किनारे खरपतवार में आग लगने से ट्रेन परिचालन बाधित हो गया. बताया जाता है कि ग्रामीणों द्वारा शव दाह के दौरान चंवर क्षेत्र में लगी आग ने विकराल रूप ले लिया और फैलकर रेलवे लाइन के किनारे तक पहुंच गयी. आग की लपटें देखकर आसपास के घरों और बगीचों में अफरा-तफरी मच गयी. स्थानीय ग्रामीणों और अग्निशमन कर्मियों की मदद से आग पर नियंत्रण पाया गया. स्टेशन मास्टर राजेश कुमार ने बताया कि आग की वजह से एहतियातन थावे जंक्शन से सीवान जाने वाली सवारी गाड़ी संख्या 55038 को करीब 15 मिनट देर से रवाना किया गया. यह आग रेलवे ट्रैक के पास स्थित 15 सी गेट के नजदीक लगी थी. स्थिति सामान्य होने के बाद ट्रेनों का परिचालन बहाल किया गया. आग से किसी तरह के जान-माल की क्षति नहीं हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

