थावे. थावे थाना क्षेत्र के गोपलामठ गांव में मंगलवार को युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत के मामले मृत राकेश कुमार सिंह की मां सम्पति देवी ने चार पट्टीदारों पर हत्या का आरोप लगाते हुए थावे थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. सम्पति देवी ने पुलिस को बताया कि मंगलवार सुबह करीब छह बजे वह पुत्र को जगाने गयी, तो दरवाजा सटा हुआ मिला. खोलने पर देखा कि पुत्र का शव गले में गमछे के सहारे कड़ी से लटका हुआ था. शोर मचाने पर परिजन पहुंचे और शव को नीचे उतारा. उनके अनुसार गर्दन पर गहरे जख्म के निशान थे. उन्होंने आरोप लगाया कि उनके पट्टीदार वृजकिशोर सिंह, रामएकबाल सिंह, पवन कुमार और अंश उर्फ धनु घटना के बाद से घर छोड़कर फरार हैं. मृतक की मां ने बताया कि इनसे उनका दीवानी व फौजदारी मुकदमा भी चल रहा है और छह माह पहले जब वह अपने हिस्से की जमीन पर निर्माण करा रही थीं, तो आरोपितों ने हमला किया था. उस घटना की शिकायत एसपी व कोर्ट को भी दी गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

