थावे. प्रखंड के विभिन्न गांवों में बिजली विभाग की छापेमारी के दौरान बिजली चोरी के चार मामले पकड़े गये. इसको लेकर आरोपित उपभोक्ताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. बिजली जेइ अविनाश कुमार द्वारा थावे थाने में यह कार्रवाई करायी गयी. प्राथमिकी में बताया गया है कि चनावे, फुलुगनी, नारायणपुर और लछवार गांवों में बकाया राशि के कारण काटे गये कनेक्शन के बावजूद कुछ उपभोक्ता अवैध रूप से तार जोड़कर बिजली का उपयोग कर रहे थे. इसको लेकर चनावे के शैलेंद्र मांझी पर ₹34,752, फुलुगनी के रमेश साह पर ₹16,910, नारायणपुर के रामाशीष मांझी पर ₹14,978 और लछवार के दीपक गिरि पर ₹44,130 का जुर्माना लगा प्राथमिकी करायी गयी है. छापेमारी दल में सुपरवाइजर विश्वनाथ श्रीवास्तव, चंद्रशेखर शर्मा, मनोज कुमार सिंह और उमेश कुमार सिंह समेत अन्य बिजलीकर्मी थे. विभाग ने चेतावनी दी है कि बिजली चोरी के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है