कटेया. स्थानीय थाना क्षेत्र के सहजनवा खुर्द गांव में महिला से मारपीट कर मंगलसूत्र छीन लेने का मामला सामने आया है. पीड़िता मनोरंजन गुप्ता की पत्नी सुनीता देवी ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. आवेदन में उन्होंने आरोप लगाया है कि 21 अगस्त की सुबह करीब 8 बजे गांव के ही राजन गुप्ता, सिकंदर गुप्ता, नीलम देवी, लक्ष्मीना देवी, रिंकू देवी और संकेत देवी एक राय होकर उनके दरवाजे पर पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे. इसके बाद सभी ने लाठी, डंडा और रॉड से उन पर हमला कर दिया तथा गले से सोने का मंगलसूत्र छीन लिया. सुनीता देवी ने बताया कि बचाने आयीं उनकी सास लखिया देवी को भी आरोपितों ने मारपीट कर घायल कर दिया. आरोपितों ने उनके खेत में लगी नेनुआ, लौकी और तरोई की फसलों को तोड़ कर नुकसान पहुंचाया. वहीं उनके पुत्र अभिषेक गुप्ता को रास्ते में घेरकर लात-मुक्कों से पीटा और उसकी कॉपी-किताबें फाड़ दीं. पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

