फुलवरिया. फुलवरिया सहकारिता पदाधिकारी उदय प्रसाद यादव ने खरीफ विपणन मौसम 2023-24 में धान अधिप्राप्ति में गड़बड़ी के आरोप में डिफॉल्टर पैक्स अध्यक्ष और प्रबंधक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी के अनुसार, पैक्स ने कुल 214.75 मीट्रिक टन धान खरीदा था. 30 सितंबर 2024 तक बिहार राज्य खाद्य निगम, गोपालगंज में उतनी ही मात्रा का सीएमआर जमा करना था, लेकिन केवल 170.6 एमटी धान के समतुल्य सीएमआर ही जमा हुआ. शेष 44.15 एमटी का कोई हिसाब नहीं मिला. जांच में खुलासा हुआ कि यह धान खुले बाजार में बेच दिया गया. विभाग ने बकाया राशि ब्याज सहित जमा करने का मौका दिया, परंतु केवल 6 लाख 63,000 ही जमा किये गये. वहीं, गोपालगंज सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के अनुसार समिति पर 5 लाख 60 हजार का ऋण बकाया है. जिला सहकारिता पदाधिकारी के आदेश पर तत्कालीन अध्यक्ष प्रियंका राय और प्रबंधक शेषनाथ राय निवासी इमिलिया मांझा के विरुद्ध मामला दर्ज हुआ. आरोप है कि दोनों ने मिलीभगत से धान का विचलन कर विभाग को आर्थिक क्षति पहुंचायी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों का कहना है कि दोषी पाये जाने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

