गोपालगंज. सदर अस्पताल प्रशासन ने चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रामाकांत सिंह से ड्यूटी के दौरान अनुपस्थित पाये जाने पर स्पष्टीकरण मांगा है. अस्पताल प्रशासन द्वारा जारी पत्र के अनुसार, डॉ सिंह की ड्यूटी 17 नवंबर को सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक ओपीडी में निर्धारित थी. अधोहस्ताक्षरी अधिकारी के द्वारा सुबह 11 बजे के करीब बाह्य रोग विभाग में किये गये औचक निरीक्षण के दौरान डॉ सिंह अपने कर्तव्य स्थल से अनुपस्थित पाये गये. पत्र में कहा गया है कि बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहना कार्य के प्रति घोर अनुशासनहीनता एवं लापरवाही का संकेत है. इस आधार पर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक शशि रंजन प्रसाद ने निर्देश दिया है कि पत्र प्राप्ति के 24 घंटे के भीतर वह अपना स्पष्टीकरण कार्यालय में जमा करें, ताकि उनके विरुद्ध आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके. सदर अस्पताल प्रबंधन ने ऐसी लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए स्पष्ट किया है कि अस्पताल सेवाओं में किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

