13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चुनाव प्रेक्षक ने बरौली में संवेदनशील मतदान केंद्रों का लिया जायजा

बरौली. विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव प्रेक्षक मंगलवार को बरौली पहुंचे तथा संवेदनशील बूथों पर जाकर वहां की स्थिति देखी.

बरौली. विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव प्रेक्षक मंगलवार को बरौली पहुंचे तथा संवेदनशील बूथों पर जाकर वहां की स्थिति देखी. उसके बाद वे क्षेत्र के कुछ बुजुर्ग मतदाताओं से मिले तथा उनसे उनकी समस्या जानी, बूथ पर जाने में असमर्थ होने पर उनको पोस्टल बैलेट से वोट डालने की बात कही. सबसे पहले प्रेक्षक प्रखंड के दियारा क्षेत्र रूपनछाप के बूथ संख्या 191 पर पहुंचे तथा वहां की स्थिति का जायजा लिया. प्रेक्षक संबंधित बूथों के बीएलओ से भी मिले तथा बूथ व बूथ के मतदाताओं के बारे में गहन जानकारी ली. इसके बाद वे बीएलओ के माध्यम से बुजुर्ग मतदाता रूपनछाप के भुआल साह से मिले. भुआल साह ने बूथ पर जाने में असमर्थता जतायी, तो प्रेक्षक ने उनके तथा उनकी उम्र के अन्य मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलेट की व्यवस्था कराने का आदेश आरओ सह बीडीओ मुकेश कुमार को दिया. बूथों की जांच के बाद प्रेक्षक हाइस्कूल बरौली में पहुंचे जहां डिस्पैच सेंटर बन रहा है, वहां की व्यवस्था का जायजा लिया तथा कई तरह के निर्देश भी दिये. इधर बीडीओ मुकेश कुमार ने प्रखंड के सभी बीएलओ को निर्देशित किया है कि वे अपने साथ बीएलओ पंजी, वितरित की गयी मतदाता पर्ची का सार और बूथ से संबंधित 80 प्लस मतदाताओं और दिव्यांग मतदाताओं की सूची साथ में रखेंगे तथा कोई बीएलओ अपने मतदान केंद्र के क्षेत्र से बाहर नहीं रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel