गोपालगंज. मांझा थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव में शुक्रवार को एक बुजुर्ग छत से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये. मिली जानकारी के अनुसार, बुजुर्ग घर की छत पर किसी काम से गये थे, इसी दौरान अचानक उनका पैर फिसल गया और वे नीचे आ गिरे. गिरने से उनके सिर व शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आयीं. परिजनों ने तत्काल उन्हें उठाकर सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत नाजुक बतायी. बुजुर्ग की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. घटना के बाद परिजनों में अफरा-तफरी मच गयी है. गांव के लोगों ने भी बुजुर्ग की हालत को लेकर चिंता जतायी है. पुलिस को घटना की सूचना दे दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

