बैकुंठपुर. जदयू महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष रीता देवी के नेतृत्व में विधानसभा क्षेत्र में सुशासन का सार आपके द्वार, हर घर महिला संवाद कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. महिला कार्यकर्ताओं ने गम्हारी, उसरी, बंधौली बनौरा, सिरसा मानपुर, चिऊटाहां, दिघवा उत्तर और बांसघाट मंसुरिया पंचायतों में डोर-टू-डोर जाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपलब्धियों का बुकलेट, हैंडबिल और स्टिकर वितरण कर जनसंपर्क किया. जिलाध्यक्ष ने कहा कि महिला टीम अनुशासित ढंग से पार्टी की विचारधारा और नीतियों को जन-जन तक पहुंचा रही है. मुख्यमंत्री का लक्ष्य है कि हर महिला को शिक्षा, चिकित्सा और आत्मनिर्भरता का लाभ मिले, ताकि समाज में उनकी भागीदारी और सशक्तीकरण सुनिश्चित हो सके. उन्होंने बताया कि बदलते परिवेश में सुशासन तभी सार्थक होगा जब हर घर की महिला जागरूक और मजबूत बनेगी. इसी उद्देश्य से गांव-गांव जाकर माताओं और बहनों से संवाद स्थापित किया जा रहा है. इस अभियान की सराहना हर जगह हो रही है और लोगों से व्यापक समर्थन मिल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

