गोपालगंज. डीएम प्रशांत कुमार सीएच के ने जिला केंद्रीय पुस्तकालय में फीता काटकर कंप्यूटर कक्ष का उद्घाटन किया. जिला केंद्रीय पुस्तकालय में नॉलेज कॉर्नर में जिला खनिज फाउंडेशन निधि गोपालगंज के सौजन्य से 10 कंप्यूटर लगाये गये हैं. पूर्व में निरीक्षण के दौरान डीएम द्वारा वहां अन्य सुविधाओं के साथ-साथ एक सौ विद्यार्थियों के बैठने की क्षमता बढ़ाने के निर्देश दिये गये थे. इसी क्रम में पुस्तकालय के निचले हाल में बैठने की सारी व्यवस्थाएं की गयी हैं, जहां विद्यार्थी अध्ययनरत पाये गये. डीएम द्वारा पूरे पुस्तकालय भवन का निरीक्षण किया गया. पुस्तकालय के नए हाल में और टेबल व कुर्सियों की आवश्यकता को देखते हुए डीइओ योगेश कुमार से जवाब तलब किया गया, जिस पर उनके द्वारा बताया गया कि शेष टेबल और कुर्सियां शाम तक आ जायेंगी. इस पर डीएम द्वारा निर्देश दिया गया कि शेष टेबल और कुर्सियां लगने के पश्चात उनके फोटोग्राफ शाम तक भेजे जाएं.
पुस्तकालय में बढ़ाये इंटर का स्पीड व राउटर
डीएम को पुस्तकालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों द्वारा बताया गया कि इंटरनेट की व्यवस्था ठीक नहीं है, जिस पर जिला पदाधिकारी द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को शाम तक राउटर की संख्या बढ़ाते हुए वाइ-फाइ की व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश दिये गये. इस क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा पीने के पानी और एयर कंडीशन आदि को भी व्यवस्थित और मरम्मत कराने के निर्देश दिये गये. शौचालय की और बेहतर व्यवस्था के साथ-साथ उसकी साफ-सफाई सुदृढ़ करने के भी निर्देश दिये गये.प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे छात्रों को राहत
जिला केंद्रीय पुस्तकालय में बढ़ाई जा रही सुविधाओं पर वहां सैकड़ों की संख्या में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गयी. इसके लिए उनके द्वारा डीएम को धन्यवाद देते हुए बताया गया कि इस प्रकार कंप्यूटर की व्यवस्था हो जाने से उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी के साथ-साथ फॉर्म सबमिट करने आदि में सुविधा होगी. निरीक्षण के क्रम में डीइओ योगेश कुमार, डीपीओ (स्थापना) मो जमालुद्दीन, डीपीओ (योजना लेखा) मुकेश कुमार आदि मौजूद रहे.शिक्षा भवन को अगले माह तक पूरा करने का आदेश
शिक्षा विभाग के परिसर में निर्माणाधीन भवन का औचक निरीक्षण किया गया. इस दौरान डीएम द्वारा निर्माण कार्यों की प्रगति एवं निर्माणाधीन भवन के अब तक के पूर्ण कार्य का विधिवत अवलोकन किया गया. इस क्रम में कार्यपालक अभियंता (आधारभूत संरचना) अनिल कुमार सिंह और संवेदक सुधीर कुमार मौजूद रहे. भवन निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश देते हुए कहा गया कि और अधिक मजदूर लगाकर निर्धारित अवधि में कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें. संवेदक सुधीर कुमार द्वारा बताया गया कि भवन का निर्माण अगले माह 30 मई तक हर हाल में पूर्ण कर लिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है