13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वोटरों को जागरूक करने उतरे दिव्यांग, कलेक्ट्रेट से रैली को किया गया रवाना

लोकसभा चुनाव में वोटरों को जागरूक करने के लिए प्रशासन की ओर से कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जा रही है. बुधवार को दिव्यांग मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कलेक्ट्रेट परिसर से जागरूकता रैली का आयोजन किया गया.

गोपालगंज. लोकसभा चुनाव में वोटरों को जागरूक करने के लिए प्रशासन की ओर से कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जा रही है. बुधवार को दिव्यांग मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कलेक्ट्रेट परिसर से जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. स्टेट दिव्यांग आइकॉन अभ्युदय शरण की उपस्थिति में डीएम मो मकसूद आलम, एसपी स्वर्ण प्रभात, एसडीओ डॉ प्रदीप कुमार, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा धीरज कुमार, उपनिर्वाचन पदाधिकारी डॉ शशि प्रकाश राय द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर दिव्यांग मतदाता जागरूकता रैली को रवाना किया. इस पीडब्लूडी एवं दिव्यांग जागरूकता रैली को स्टेट दिव्यांग आइकॉन अभ्युदय शरण के नेतृत्व में 50 दिव्यांगजनों द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए स्लोगन-बैनर अपने हाथों में लेकर नारा लगाते हुए मौनिया चौक होते हुए नगर थाना एवं ब्लॉक मोड़ से बुनियाद केंद्र तक जाकर समापन किया. इस जागरूकता अभियान रैली के सफल संचालन में पूरे समय डीसीपी ट्रैफिक शैलेश मिश्रा द्वारा नगर के आवागमन की व्यवस्था बाधित न हो, इसके लिए पूरा इंतजाम किया गया था. स्टेट दिव्यांग आइकॉन अभ्युदय शरण द्वारा जिलावासियों से अपील की गयी कि आप सभी मतदान दिवस 25 मई को अपने घरों से बाहर निकलें और अधिक से अधिक अपने मतदान का प्रयोग करें. मतदान दिवस को आप अवकाश के रूप में ना लें. डीएम द्वारा सभी को संबोधित करते हुए बताया गया कि आप सभी उपस्थित दिव्यांगजन एवं जो इस जागरूकता रैली में नहीं पहुंच सके हैं. साथ-साथ पूरे जिलावासियों से अपील है कि लोकतंत्र के इस महापर्व में अपने मतदान का प्रयोग करते हुए लोकतंत्र को सशक्त बनाने में अपनी अहम भूमिका का योगदान दें. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि निर्भीक होकर अधिक से अधिक अपने मतों का प्रयोग कर लोकतंत्र को सशक्त बनाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें. चुनाव आयोग के निदेशों के आलोक में डीएम ने कहा कि 85 वर्ष के ऊपर एवं दिव्यांगजन मतदाताओं के सुविधाजनक मतदान करने के उद्देश्य से फाॅर्म 12डी का वितरण एवं होम वोटिंग के लिए फाॅर्म प्राप्ति कार्य की व्यवस्था करायी जा चुकी है. बीएलओ द्वारा फॉर्म की प्राप्ति का कार्य कराया जा चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel