गोपालगंज. लोकसभा में थावे रेलवे स्टेशन से लंबी दूरी की ट्रेनों के परिचालन, वाशिंग पिट व यार्ड की मांग उठी. सांसद सह जद (यू) राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉ आलोक कुमार सुमन ने बजट सत्र के दौरान सदन के माध्यम से रेलमंत्री से आग्रह किया कि थावे जंक्शन को वाशिंग पीट और यार्ड की सुविधा दी जाये तथा वहां से लंबी दूरी की ट्रेनें चलायी जाएं, जिससे गोपालगंज की जनता को अधिक सुविधा मिल सके. सांसद ने सत्र के दौरान सदन में कहा कि मेरे संसदीय क्षेत्र गोपालगंज के थावे में स्थित रेलवे जंक्शन, जो पूर्वोत्तर रेलवे के बनारस डिवीजन में आता है, वहां पिट लाइन और यार्ड की व्यवस्था नहीं है. इस डिवीजन के तहत बिहार में केवल छपरा जंक्शन पर ही यह सुविधा उपलब्ध है, जिसके चलते थावे जंक्शन से लंबी दूरी की ट्रेनें नहीं चल पातीं. जबकि हमारे बगल के प्रदेश में 100 से 110 किमी की दूरी पर पिट और यार्ड की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है. थावे में व्यावसायिक संभावनाएं और यात्रियों की संख्या काफी अधिक है. यहां पर्याप्त भूमि भी उपलब्ध है तथा थावे जंक्शन अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल है. थावे जंक्शन को पूर्व में 2004 से 2009 के बीच मंडल घोषित किया गया था और वहां ओएसडी की भी व्यवस्था की गयी थी. बाद में इसे बंद कर दिया गया. जिससे जिले के 32 लाख की आबादी को ट्रेन सेवा के लिए गोरखपुर या सीवान जाना पड़ता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

