बैकुंठपुर. प्रखंड के विभिन्न सरकारी कार्यालयों में तैनात डाटा इंट्री ऑपरेटर गुरुवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं. हड़ताल के कारण सरकारी कामकाज प्रभावित होने लगा है, हालांकि पहले दिन कार्य कुछ हद तक चलता रहा. राज्यस्तरीय डाटा एंट्री ऑपरेटर एकता मंच (गोपगुट) के आह्वान पर पहले ही संबंधित अधिकारियों को हड़ताल की सूचना दे दी गयी थी. डाटा इंट्री ऑपरेटरों का कहना है कि वे अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर सरकार से वार्ता कर रहे थे, लेकिन जब उनकी मांगों की अनदेखी हुई तो मजबूर होकर हड़ताल पर जाना पड़ा. संविदा पर तैनात प्रोग्रामर, डाटा एंट्री ऑपरेटर, स्टेनोग्राफर और आइटी कर्मी भी इस हड़ताल में शामिल हैं. गुरुवार को हड़ताल कर रहे कर्मचारियों ने सीओ गौतम कुमार सिंह को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा. बैकुंठपुर प्रखंड कार्यालय, अंचल कार्यालय समेत अन्य कार्यालयों में डाटा इंट्री ऑपरेटर सोनू पासवान, पिंकी कुमारी, सनातन कुमार कुशवाहा, त्रिभुवन कुमार यादव सहित कई कर्मचारी हड़ताल पर हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है