गोपालगंज. साइबर अपराधियों ने मीरगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला रेहाना खातून के बैंक खाते से 35 हजार की ठगी कर ली. पीड़िता ने साइबर थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगायी है. रेहाना खातून के अनुसार, शुक्रवार शाम उनके मोबाइल पर एक कॉल आया. कॉल करने वाले ने खुद को कंपनी का एजेंट बताते हुए कहा कि उनके नाम से 10 लाख की लॉटरी लगी है और रकम ट्रांसफर के लिए बैंक खाता नंबर व ओटीपी मांगा. महिला ने बिना सोचे-समझे ओटीपी बता दिया. कुछ देर बाद उनके खाते से 35 हजार की निकासी हो गयी. कॉल बैक करने पर पहले फोन बजा, फिर स्विच ऑफ और बाद में नॉट रीचेबल हो गया. मीरगंज थाने में शिकायत देने पर उन्हें साइबर थाना भेजा गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

