गोपालगंज. जिले में साइबर ठगी का एक नया मामला सामने आया है, जिसमें लॉटरी मिलने का लालच देकर साइबर अपराधियों ने एक किसान के बैंक खाते से 32 हजार रुपये की निकासी कर ली. पीड़ित किसान ने साइबर थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. जानकारी के अनुसार, अधिवक्ता नगर निवासी रमेश कुमार अपने गांव मीरगंज गये हुए थे और उनका मोबाइल फोन घर पर ही छूट गया था. इसी बीच मंगलवार की दोपहर उनके मोबाइल पर एक कॉल आया, जिसे उनकी पत्नी ने रिसीव किया. कॉल करने वाले ने खुद को लॉटरी कंपनी का कर्मचारी बताते हुए दो लाख रुपये की लॉटरी लगने की बात कही. अपराधी ने महिला से कहा कि इनाम की प्रक्रिया के लिए मोबाइल पर आने वाला ओटीपी बताना होगा. बिना सोचे-समझे महिला ने फोन पर आये ओटीपी को साझा कर दिया, जिसके बाद रमेश कुमार के बैंक खाते से 32 हजार रुपये की अवैध निकासी हो गयी. पीड़ित जब थाने पहुंचे, तो आवेदन को साइबर थाना भेज दिया गया. बुधवार को रमेश कुमार ने साइबर थाने में अज्ञात साइबर अपराधियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी. पुलिस अब कॉल डिटेल व बैंक लेनदेन की जांच में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

