गोपालगंज. गोपालगंज में राज्यव्यापी शिक्षा न्याय संवाद कार्यक्रम का आयोजन जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश गर्ग की अध्यक्षता में किया गया. इसमें यूपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व एआइसीसी के उड़ीसा कांग्रेस प्रभारी अजय कुमार लल्लू ने छात्रों और युवाओं के प्रतिनिधियों से सीधा संवाद किया. बिहार सरकार को घेरते हुए उन्होंने कहा कि जिस राज्य में सरकार छात्र और युवाओं को शिक्षा, नौकरी, रोजगार और उनके अधिकारों से वंचित रखती हो, जहां पेपर लीक होता हो, वहां की सरकार कमजोर होती है. इस संवाद के माध्यम से युवाओं और छात्रों की हक की लड़ाई कांग्रेस पार्टी तब तक लड़ती रहेगी, जब तक उन्हें उनका हक नहीं मिल जाता. उन्होंने बताया कि आज बिहार में दळ करोड़ युवा बेरोजगार हैं. बिहार में तीन साल की डिग्री सात साल में मिलती है. सरकार द्वारा छात्रों को दिये गये शिक्षा ऋण की वसूली में 360 छात्रों की कुर्की तक कर दी गयी है. इसलिए कांग्रेस पार्टी छात्रों और युवाओं के साथ सीधा संवाद करने उनके पास आयी है. इस संघर्ष की लड़ाई में आज दरभंगा में हमारे नेता राहुल गांधी को आंबेडकर छात्रों से संवाद में रोका गया, लेकिन बिहार की डबल इंजन वाली सरकार की जंजीरों को तोड़कर जननायक राहुल गांधी छात्रों के बीच पहुंचे और सीधा संवाद किया. इस कार्यक्रम में जिला समन्वयक मो चांद शेख साहब, यूथ प्रभारी पम्मी सिंह जी, धनंजय राय प्रमुख, दिलशाद खान, अनिल पांडेय, राकेश तिवारी, सत्तार अली, दिनेश मांझी, मुस्ताक अहमद, अप्लातून, रियाज़ अहमद, शाहिद अफरीदी सहित हजारों छात्र-युवा मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

