फुलवरिया. प्रखंड क्षेत्र में 16 अगस्त से 20 सितंबर तक चलने वाले राजस्व महा अभियान को सफल बनाने के लिए बुधवार को फुलवरिया अंचल कार्यालय परिसर में सीओ बीरबल वरुण कुमार की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधियों की विशेष बैठक आयोजित हुई. सीओ ने बताया कि अभियान के तहत प्रत्येक पंचायत में शिविर लगेगा, जिसमें डिजिटाइज्ड ऑनलाइन जमाबंदी में त्रुटि सुधार और भूमि विवरण संशोधन का कार्य किया जायेगा. लोग अपने नाम, खाता, खेसरा, रकबा, क्षेत्रफल एवं लगान संबंधी त्रुटियों को मौके पर दुरुस्त करा सकेंगे. यदि उपलब्ध पंजी में गलती पायी जाती है, तो उसे वहीं सही कर नया विवरण दर्ज किया जायेगा. जिन विवरणों का पंजी में उल्लेख नहीं है, उन्हें अतिरिक्त स्थान में भरा जा सकेगा. उन्होंने जनप्रतिनिधियों से अपील की कि वे घर-घर जाकर शिविर की तिथि और स्थान की जानकारी लोगों तक पहुंचाएं ताकि अधिक से अधिक परिवार इस सुविधा का लाभ ले सकें. शिविर में राजस्व विभाग के कर्मी आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे और पूरी प्रक्रिया स्थल पर ही पूरी होगी. बैठक में प्रखंड प्रमुख रानी देवी, उप प्रमुख वीरेंद्र पंडित, पंचायत समिति सदस्य पिंटू साह, अकबर अली, मुखिया महंथ पंडित, अशोक साह समेत कई जनप्रतिनिधि उपस्थित थे. सीओ ने कहा कि यह अभियान लोगों की सुविधा के लिए है, ताकि वे बिना किसी परेशानी के अपने भूमि संबंधी अभिलेख दुरुस्त करा सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

