थावे. स्थानीय थाना परिसर में रविवार को प्रभारी थानाध्यक्ष शशि सपना के नेतृत्व में चौकीदारी परेड आयोजित की गयी. इसमें सभी महाल के चौकीदार बड़ी संख्या में शामिल हुए. परेड के दौरान प्रभारी थानाध्यक्ष ने स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि अपराध नियंत्रण के लिए चौकीदार गांव-गांव में पैनी नजर रखें और किसी भी आपराधिक गतिविधि या शराब से संबंधित जानकारी तत्काल थाना को उपलब्ध कराएं. उन्होंने वरीय अधिकारियों के निर्देशों का पालन करने और सूचना संकलन में सक्रिय भूमिका निभाने पर जोर दिया. साथ में, क्षेत्र में आपसी समन्वय बनाये रखने, गश्त के दौरान सतर्क रहने और ग्रामीणों के बीच विश्वास कायम करने की भी अपील की. इस मौके पर चौकीदार अमरीकन चौधरी, जंगबहादुर, ज्ञांती देवी, संतलाल मांझी, हीरामन मांझी सहित विभिन्न महालों के चौकीदार मौजूद थे. प्रभारी थानाध्यक्ष ने कहा कि चौकीदार प्रशासन की आंख और कान हैं, इसलिए उनकी जिम्मेदारी और सतर्कता सीधे कानून-व्यवस्था पर असर डालती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

