बैकुंठपुर. मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत प्रखंड मुख्यालय में कैंप लगाकर शत-प्रतिशत एसआइआर गणना प्रपत्र अपलोड करने का काम तेज कर दिया गया है. जिला निर्वाचन अधिकारी के सख्त निर्देश के बाद गुरुवार को सुबह 8 बजे से सभी बीएलओ को कैंप में तैनात किया गया. कैंप में डीसीएलआर वंदना भारती लगातार मौजूद रहकर कार्य की समीक्षा कर रही हैं. वहीं बीडीओ नंदकिशोर साह, सीओ गौतम कुमार सिंह, एमओ रवींद्र कुमार राय, बीपीआरओ सीमा कुमारी, बीइओ आशा कुमारी और एलइओ नूर प्रवीण सहित प्रखंड व अंचल के सभी कर्मी भी निगरानी कर रहे हैं. बीएलओ को अलग-अलग टेबल पर टोली के रूप में बैठाकर प्रपत्र अपलोडिंग का कार्य कराया जा रहा है. बीडीओ ने बताया कि अब तक अपलोडिंग कार्य 80 से 92 प्रतिशत तक पूरा हो चुका था. जिला निर्वाचन अधिकारी ने हर हाल में सौ फीसदी अपलोडिंग पूरा करने का निर्देश दिया है. इसे देखते हुए गुरुवार को सभी बीएलओ काम में जुटे रहे. देर रात तक शत-प्रतिशत प्रपत्र पोर्टल पर अपलोड कर दिए जाने का लक्ष्य रखा गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

